24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर के सज्जनगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी की तलहटी में स्थित बायोलॉजिकल पार्क में रविवार 20 अप्रैल को दोपहर 11:45 बजे भीषण आग लग गई। आग पार्क के भीतर गोल्फ कार्ट स्टैंड के पास, सेंचुरी से सटी दीवार के करीब सूखी घास में भड़की। गर्मी और सूखी वनस्पतियों के कारण कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और चारों तरफ धुआं फैल गया। रविवार होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग पार्क में घूमने आए थे। आग लगते ही कई टूरिस्ट भागकर पार्क से बाहर निकले, जबकि स्टाफ ने तत्काल बाकी लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला।
पार्क में मौजूद वन्य-जीव भी आग से विचलित हो उठे। विशेषकर बंदरों और ऐमू बर्ड के पिंजरों के पास जैसे ही आग की लपटें पहुंचीं, जानवर डर के मारे पिंजरों में इधर-उधर दौड़ने लगे और लगातार आवाजें निकालते रहे। आग की सूचना मिलते ही सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का स्टाफ सबसे पहले मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। इसके बाद चेतक सर्कल स्थित अग्निशमन केन्द्र से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
करीब 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की तीन दमकलें मौके पर पहुंचीं और आग पर नियंत्रण पाने के लिए दीवार की ओर से पानी की बौछारें की गईं। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 1 घंटे 45 मिनट में आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। इस दौरान आग ने पार्क के बाहरी हिस्से की घास, झाड़ियां और कुछ वन क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया, लेकिन कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई।
घटना के बाद एहतियात के तौर पर पार्क को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आग की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है, पर प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि आग सूखी घास में किसी जलते पदार्थ या धूप के कारण लगी हो सकती है। हालांकि, विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी वन्य-जीव सुरक्षित हैं और किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.