बांसवाड़ा। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बांसवाडा का औचक निरीक्षण कर विभागीय व्यवस्थाएं व गतिविधियों को देखा। निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने मौजूद अधिकारियों से राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जानकारी ली और कहा कि सरकार की योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिले यह सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की कौताही न बरते। डॉ. पवन ने इसके साथ ही बाल सुधार गृह, मानसिक विमंदित उपचार गृह, अनाथालय के अलावा माँ उमा निराश्रित बालिका गृह का निरीक्षण कर बालिकाओं को संबल दिया और उनसे संवाद कर उनके भोजन, पढ़ाई एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली साथ ही समाज कल्याण विभाग में निरीक्षण के दौरान वहां पर मौजूद अधिकारियों से संवाद कर डॉ. पवन ने राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति, विकलांगता पेंशन, वृद्धावस्था और अन्य समस्त सरकारी योजनाओं के लाभ सभी वर्गों के पात्र लोगों तक समय पर उपलब्ध हों। विशेष तौर पर अपचारी बालकों के सुधार और मानसिक विमंदित बच्चों के अलावा अनाथ बच्चियों हेतु काउंसलिंग इत्यादि सुविधाएं भी सुचारु रूप से चले और उन्हें संबल मिले ताकि भविष्य में वे अच्छे नागरिक के तौर पर समाज में सम्मिलित हो सकें।
सर्प रेस्क्यू सेंटर बनाने हेतु संभागीय आयुक्त ने ली बैठक दिए निर्देश
बांसवाड़ा। संभागीय आयुक्त बाँसवाड़ा डॉ. नीरज के. पवन की अध्यक्षता में बाँसवाड़ा शहर में सर्प रेस्क्यू सेंटर स्थापित करने के संबंध में संभागीय आयुक्त कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर, वन विभाग तथा नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने आमतौर पर वागड़ क्षेत्र में पाए जाने वाले सर्पों के बारे में आमजन को जानकारी देने के लिए एक सर्प रेस्क्यू सेंटर स्थापित करने हेतु वन विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया। डॉ. श्री पवन ने बताया की इस तरह के सेंटर की स्थापना से बाँसवाड़ा शहर को नई पहचान मिलेगी। बाँसवाड़ा जिले में आमतौर पर पाए जाने वाले सर्प ट्रिंकेट, ब्रोंज बेक, रसेल वाईपर, इंडियन कोबरा, रेट स्नेक, कुकरी, कॉमन क्रैट आदि के बारे में रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने जानकारी दी जिसपर डॉ. पवन ने उन्हें निर्देष दिये कि आमजन में भी इससे संबंधित जागरूकता फैलाई जाएं जिससे अंधविश्वास का उन्मूलन हो।
इसके साथ ही बैठक में डॉ. पवन ने जायद मूंग की फसल को बढ़ावा देने के उद्देष्य को पूरा करने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये। विभागीय कार्यो व गतिविधियों की समीक्षा दिये निर्देश।
राजकार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही – जिला कलक्टर डॉ श्री इनद्रजीत यादव
बांसवाड़ा। जिला कलक्टर डॉ श्री इन्द्रजीत यादव ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे राजकीय कार्य में खानापूर्ति न करते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य सम्पादन करे। यह निर्देश सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अभीषेक गोयल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण, ब्लॉक सतरीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में विभागीय कार्यो, गतिविधियों व जनसुनवाई में प्राप्त व लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की ओर संबंधी अधिकारियों को कहा कि कोई भी कार्यवाही करें उसें ऑन लाईन दर्ज करते हुए रिपोर्ट भिजवाएं। जिला कलक्टर ने आमजन को राहत प्रदान करने, लम्बित शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने व लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कर रिर्पोट के साथ बैठक में उपस्थित होंने के सख्त निर्देश दिये। जिला कलक्टर श्री डॉ इन्द्रजीत यादव ने कार्य में ढिलाई बरतने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं नही तो आगे कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

