कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जैन द्वार राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सिद्धराज संघवी को वरिष्ठ मार्गदर्शक पद पर मनोनीत किए जाने पर स्थानीय संघ तथा स्नेहिल मित्रों में हर्ष व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि श्री संघवी ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान प्रांत के निवर्तमान मंत्री तथा अखिल भारतीय श्री जैन दिवाकर संगठन समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री के साथ कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ कर समाज सेवा मे अग्रणी है।
ज्ञातव्य है कि इसके साथ ही ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के हाल ही में सम्पन्न चुनाव में निम्बाहेड़ा के वीरेंद्र मारू कार्यकारिणी में सदस्य निर्वाचित हुए हैं। निम्बाहेड़ा के संघवी के मनोनयन एवं मारू के निर्वाचन पर उनके इष्टमित्रों एवं परिजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

