24 News Update निम्बाहेड़ा (कविता पारख)। नगर के युवा समाजसेवी आनन्द सालेचा को श्री अखिल भारतीय जैन दिवाकर संगठन समिति रजि. 1958 की राष्ट्रीय युवा शाखा के राष्ट्रीय मन्त्री पद पर मनोनीत किया गया है, इसकी घोषणा सोमवार को श्री जैन दिवाकर पावन धाम तीर्थ कोटा में आयोजित बैठक में की गई.
राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने श्री वर्धमान स्थानकवासी संघ के पूर्व मन्त्री एवं सालेचा को राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जैन (रोपड़) की सहमति से राष्ट्रीय मन्त्री पद पर मनोनीत किया है.
गौरतलब है कि इस संस्था का गठन जैन दिवाकर गुरूदेव श्री चौथमल जी महाराज के शिष्य उपाध्याय श्री प्यारचंद जी मसा. की प्रेरणा से किया गया था।
विदित है कि सालेचा पूर्व में श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के मन्त्री पद, राष्ट्रीय युवा शाखा के प्रचार प्रसार मन्त्री पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है साथ ही अन्य कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े होने के साथ ही साधु संतो की विहार सेवा में अग्रणी रहते है, वर्ष 2015 में उदयपुर में श्रमण संघीय आचार्य डॉ शिव मुनि मसा की निश्रा में राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ विहार सेवक से सम्मानित किया गया था, 2018 – 20 में युवक परिषद मन्त्री पद पर भी कार्य कर चुके है वहीं 2021 में तपस्विनी रत्ना कंचनकुंवर मसा की निश्रा में सेवा रत्न की उपाधि से विभुषित किया गया था. वर्तमान में जैन कांफ्रेस के प्रांतीय उपाध्यक्ष व आत्म ध्यान साधना समिति के राष्ट्रीय प्रचार प्रसार पद पर कार्यरत है.
सालेचा के मनोनयन पर चातुर्मास कमेटी संयोजक ज्ञानचंद ढेलावत, बाबूलाल भड़क्तिया, महेंद्र तलेसरा, जय ढेलावत, बाबूलाल नागोता, मदनलाल वीरवाल, केसरीमल वीरवाल, जैन दिवाकर युवक परिषद अध्यक्ष अर्पित सिंघवी, मनोज ढेलावत, अनिल पगारिया, मुकेश बम, अजीत जैन, पवन वीरवाल, पदम नागोता, पारस बोहरा, संजय सिंघवी, विपिन रांका, गौतम चंडालिया, प्रितेश धीँग, अभिनव सालेचा, अक्षत लोढ़ा, मनोज मेहता, सुमित लोढ़ा, दिलीप जारोली, राजकुमार नागोता, मनीष लोढ़ा, हिमांशु संचेती, गौरव संघवी, विकास लोढ़ा, दीपांशु जैन सहित अन्य युवा सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष धाकड़ का आभार प्रदर्शित किया है.।
जैन दिवाकर संगठन समिति (रजि.) के राष्ट्रीय युवा शाखा मन्त्री पद पर सालेचा का मनोनयन

Advertisements
