Site icon 24 News Update

श्री छात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन, राव सूरजमल की प्राचीन छतरी को तोड़ने के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। श्री छात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर राव सूरजमल की प्राचीन छतरी को तोड़ने वालो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। लक्ष्मण सिंह बडोली ने जानकारी देते हुए बताया कि बुंदी के हाड़ा वंश के पूर्व शासक महाराजा सूरजमल जी की 600 वर्ष पुरानी छतरी को कोटा विकास प्राधिकरण के गैर जिम्मेदार अधिकारियों के आदेश पर प्राधिकरण के कार्मिकों द्वारा स्थानीय निवासियों को विश्वास में लिए बिना प्राचीन धरोहरों को विस्थापित करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन नही करते हुए अपमानजनक तरीके से श्रब्ठ चलाकर तहस नहस कर दिया गया है, जो हमारे प्रदेश की उन्नत ऐतिहासिक धरोहर के प्रति ज्ञक्। प्रशासन की आपराधिक मानसिकता का परिचायक है। ज्ञापन में मांग की है कि कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा कुछ निचले स्तर के कर्मचारियों को निलंबित करने एवं छतरी निर्माण के लिए अन्यत्र भूमि उपलब्ध करवाने की बात कर इस अपराध की गंभीरता पर लीपा पोती की जा रही है। ज्ञापन में मांग की है कि महाराजा राव सूरजमल की छतरी को प्राचीन स्मारकों के विस्थापन के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन नही करते हुए सामान्य अतिक्रमण की भांति तोड़ने का अपराध करने वाले व ऐसा करने का आदेश देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को बर्खास्त कर उनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया जाए। पूरे राजस्थान प्रदेश में ऐसे हजारों प्राचीन स्मारक बने हुए हैं, 100 वर्ष से अधिक पुराने ऐसे सभी स्मारकों के संरक्षण के लिए एवं जन आस्था के ऐसे स्मारकों के साथ पुनः ऐसी कोई गैर जिम्मेदाराना हरकत नहीं हो, इसकी रोकथाम के लिए एक स्पष्ट नीति निर्धारित कर उसे लागू किया जाए। ज्ञापन में मांग की है कि महाराजा सूरजमल की उक्त छतरी को उसी स्थान पर पूर्ण सम्मान के साथ उसके उसी स्वरूप में पुनःस्थापित करवाया जाए। जिस हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर यह गैरजिम्मेदाराना कार्यवाही की गई है, उसका नामकरण महाराजा सूरजमल जी के नाम से कर उनके प्रति आमजन की आस्था का सम्मान किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान कुलदीप सिंह डाबला, मानवेंद्र सिंह चौहान, दिलीप सिंह, चंद्रपाल सिंह, रणजीत सिंह नारेला, अरविंद पाल सिंह बडोली, लोकेंद्र सिंह डाबला, वीरेंद्र सिंह नेडिया, महिपाल सिंह राणावत, महेंद्र सिंह बेनीपुरिया, गणपत सिंह, भारत सिंह पालड़ी, रनवीर सिंह , जोगिंदर सिंह राणावत, प्रद्युमन सिंह राठौड़, दातार सिंह जी रणवीर सिंह जी शहीद कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version