24 News Update खेरवाड़ा – खेरवाड़ा सर्राफा एसोसिएशन ने बिछीवाड़ा के सर्राफा व्यापारी को चोरी का माल खरीदने के आरोप में थाने में की गई पूछताछ के दौरान थाने में हुई मौत की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा परिवार को एक करोड़ मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी खेरवाड़ा को ज्ञापन दिया।
खेरवाड़ा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चंद्र वाणावत के निर्देशानुसार महामंत्री नरेंद्र पंचोली के नेतृत्व में खेरवाड़ा के सभी सर्राफा व्यवसायी उपखंड अधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सर्राफा व्यापारी सुरेश पंचाल पुत्र हाकरचंद को चोरी का माल खरीदने के आरोप में पूछताछ के लिए ऋषभदेव थाने ले जाया गया, जहाँ उसकी थाने में ही मौत हो गई। परिवारजनों का कहना है कि थाने में प्रताड़ित किए जाने से सुरेश की मृत्यु हुई है। इस घटना की खेरवाड़ा सर्राफा एसोसिएशन कड़ी निंदा करता है और उच्च स्तरीय जांच की मांग करता है, जिससे परिवारजनों को न्याय मिल सके। साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा राशि दी जाए। जांच में दोषी पाए जाने वालों को सख्त सजा मिले, इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में खेरवाड़ा के सर्राफा व्यवसायी अमृत पंचाल, हेवन फडिया, उपाध्यक्ष प्रेमनारायण पंचाल, सहमंत्री निलेश वाणावत, अभय शाह, राजकुमार वाणावत, कृष्ण गोपाल पंचाल, अखिलेश मलासिया, अमन पंचाल, मनीष मलासिया, गजेंद्र पंचाल, संजय पंचाल, मनोज कोठारी, विराग गणोडिया, अंकित जैन, जयेश पंचाल, मुकेश पंचाल, योगेश पंचाल आदि उपस्थित रहे।
बिछीवाड़ा के सर्राफा व्यापारी की ऋषभदेव थाने में हुई मौत की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Advertisements
