Advertisements
कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा . श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला वसुंधरा विहार बडौली माधोसिह रोड मे आज 24 अगस्त शनिवार मंडी व्यापार संघ एवं क्रेता व्यापार संघ की ओर से गायों को एक ट्रैक्टर हरा चारा खिलाकर जीव दया गौ सेवा की गई। इस अवसर पर मंडी व्यापार संघ के श्री नाना लाल जी भुतडा कमलेश जी दुग्गड मंडी सचिव सा.एवं पधारे सभी व्यापार संघ के सदस्य गणों का गौशाला समिति की ओर से मंत्री अजीत जैन ने अभिनंदन कर गौ सेवा सहयोग हेतु हार्दिक आभार धन्यवाद व्यक्त किया।

