Advertisements
कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा. 11 अगस्त दिवाकर भवन में चार्तुमास हेतु विराजित जैन दिवाकरिय महासती प्रतिभा
श्रीजी मसा आदि ठाणा 3 के दर्शनार्थ यश जैन मंडल के सदस्य रविवार को
दिवाकर भवन पहुंचे। श्री जैन दिवाकर युवक परिषद के अध्यक्ष अर्पित सिंघवी
ने बताया कि मंडल के सुशील आंचलिया के नेतृत्व में 30 से अधिक युवाओं ने
प्रवचन के दौरान दिसम्बर माह में बेगू में होने वाले संस्कार शिविर के
बैनर का विमोचन करवाकर अधिक से अधिक बच्चों को जोडने का आव्हान किया।
आंचलिया ने महासती जी से शिविर में सानिध्यता प्रदान करने की विनती करी।
तत्पश्चात् मित्र मंडल द्वारा मंडी परिसर में जीव दया की गई। इस अवसर पर
मंडी युवा व्यापार संघ अध्यक्ष कमलेश दुग्गड, मनोज मेहता सहित व्यापार
संघ के सदस्य उपस्थित थे।

