Site icon 24 News Update

जैन सिद्धांताचार्या महासाध्वी प्रतिभा श्रीजी का श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला में हुआ पदार्पण

Advertisements

कविता परखा

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय प.पू. जैन सिद्धान्ताचार्य मधुर गायिका महासाध्वी श्री प्रतिभा श्रीजी म.सा., मुस्कान प्रिय स्पष्ट वक्ता साध्वी श्री प्रेक्षा श्रीजी म.सा. एवं अध्ययनरत साध्वी श्री प्रेरणा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा 3 का सोमवार प्रातः समाजसेवी कमलेश ढेलावत के आवास से प्रातः7 बजे विहार समिति एवं श्रावक श्राविकाओं के जय घोष के साथ राष्ट्रसंत गौशाला प्रेरक श्री कमल मुनि जी “कमलेश” की प्रेरणा से स्थापित श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला में साध्वी मंडल का मंगल प्रवेश हुआ।
इस सुअवसर पर साध्वी मंडल का गौशाला समिति की ओर से अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा, मंत्री अजीत जैन, कोषाध्यक्ष अनिल पगारिया आदि समिति के सदस्यों ने वंदन नमन कर अगवानी की। यहां साध्वी मंडल ने गौ माताओं को मांगलिक श्रवण कराई एवं उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं ने पशु आहार खिलाकर जीव दया गौ सेवा की।
गौ सेवा महिला समिति की ओर से श्रीमति शांति देवी वीरवाल जैन एवं श्रीमति प्रमिला पगारिया ने विहार पर विदाई गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अनीता पगारिया ने मंडल की ओर से वंदन अभिनंदन कर गौ सेवा के प्रकल्पों के बारे में बताया गौशाला समिति की ओर से अध्यक्ष अशोक नवलखा ने साध्वी मंडल के समक्ष गौशाला का संपूर्ण परिचय रखा एवं विभिन्न नव योजनाओं से अवगत करवाया तथा प्रतिभा श्रीजी म.सा. की प्रेरणा से जीव दया प्रकल्प के रूप में नव पक्षी दाना गृह में पक्षियों के लिए नियमित दाना पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया।
गौशाला के मंत्री अजीत जैन ने बताया कि गौशाला के विकास में गौ सेवा के प्रति समिति के पूर्व अध्यक्ष सागरमल चौपड़ा एवं दिवंगत स्व. शांतिलाल जी मारू सहित गौशाला समिति के सदस्यों, क्षेत्र के सर्व समाज के नागरिक बंधुओं, नगरपालिका प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलने से गौशाला विकासशील स्थिति में गतियमान है।
इस अवसर पर निम्बाहेड़ा सदर थाना अधिकारी संजय शर्मा, श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी अध्यक्ष विजय मारू, मंत्री गिरिश श्रीमाल, कोषाध्यक्ष कोमल सिंह जारौली, धर्मेंद्र मारू, वीरेंद्र मारू, हिमांशु मारू, राजेश गांधी, दिलीप मोदी, आनंद सालेचा, दिलीप सगरावत, महावीर इंटरनेशनल के समाजसेवी कमलेश ढेलावत, अध्यक्ष विकास पटवारी, पारस वीरवाल, मदनलाल वीरवाल, मोहनलाल वीरवाल, डॉ. आशीष टांक, चिराग मंत्री, विमल विरवाल, जय ढेलावत, विजय राज पितलिया, पवन विरवाल, गौतम चंडालिया, जैन दिवाकर युवक परिषद के अध्यक्ष अर्पित सिंघवी, ओम विरवाल, सुशील जैन, अनिल सिंघवी, भैरूलाल विरवाल, जगदीश विरवाल, साधु संत विहार समिति के विजय सिंह सिंघवी, तखत सिंह सिंघवी, संजय सिंघवी, दिलीप पारख, राजेश पारख, राहुल धींग, सुमित बोड़ाना, महेश गोयल, प्रकाश मेहता, हिमांशु डांगी, यशवंत चपलोत आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला महिला समिति की पदाधिकारी व सदस्याएं भी मौजूद रही।

Exit mobile version