Site icon 24 News Update

श्रीमाली की पुस्तक विश्व पुस्तक मेले में

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. नयी किताब प्रकाशन की हिंदी उपन्यास मूल्यांकन माला के तहत युवा आलोचक डॉ. ललित श्रीमाली द्वारा संपादित पुस्तक फणीश्वरनाथ रेणु के चर्चित उपन्यास मैला आँचल पर मैला आँचल स्वरूप और सरोकार प्रगति मैदान , नई दिल्ली में दिनांक 1से 9 फरवरी,2025 को आयोजित विश्व पुस्तक मेले में “उपन्यास मूल्यांकन – माला” श्रृंखला की पुस्तकों के अंतर्गत नयी किताब प्रकाशन समूह के स्टॉल पर उपलब्ध रहेगी।
श्रीमाली की इससे पूर्व हिंदी आलोचना की पुस्तकें भूमंडलीकरण और हिंदी उपन्यास, इक्कसवीं सदी में हिंदी उपन्यास, हिंदी आलोचना का नया गद्य के साथ ही साहित्य अकादेमी , नई दिल्ली से अनुवादित पुस्तकें भी प्रकाशित हुई है।वर्तमान में ललित श्रीमाली जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ ( डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

Exit mobile version