Site icon 24 News Update

शीतलहर से कांप रहा उत्तर भारत, 10 राज्यों में कोल्ड वेव का असर, राजस्थान में चारा दिन और तेज ठंड का रहेगा असर

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट. नेशनल डेस्क। देश के मैदानी इलाकों में दिसंबर के तीररे सप्ताह में सर्दी का सितम चल रहा है। यूपीए, एमपी और राजस्थान में सर्दी का कहर है तो जम्मू-कश्मीर सहित कुल 10 राज्यों में कोल्ड वेव और 13 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान की बात करें तो फतेहपुर लगातार पांचवें दिन टॉप पर चल रहा है। न्यूनतम तापमान -1 डिग्री पर रहा। एमपी में 12 जिले शीतलहर मे ंहैं तो भोपाल में सोमवार को 53 साल बाद दिसंबर में रात का पारा 3.3 डिग्री पर पहुंच गया है। दिल्ली में हाल बुरे है।ं तापमान 5 डिग्री के नीचे चला गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण की मार पहले से है इसलिए पांचवीं तक स्कूल बंद हैं। श्रीनगर में पारा माइनस 4° पर बना हुआ हैं जनजवीन थम सा गया है। उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड तक 16 किमी के रास्ते पर दो इंच तक बर्फ जम गई है। दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट है। आंध्र, तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन बारिश हो रही है।
राजस्थान के मौसम विभाग की बात मानें तो यहां पर कहीं कहीं पर शीत लहर/अतिशीत लहर दर्ज की गई है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर व पाली में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस करौली में दर्ज किया गया। राजस्थान के आज 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 16 शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा है। आने वाले चार दिन तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। अब धीरे धीरे कोहरा भी असर दिखाने लगा है। घना कोहरा होने से आवागमन में परेशानी हो रही है। जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर सुबह घना कोहरा देखा गया। इधर, कई इलाकों में बर्फ जमने का क्रम भी जारी है जबकि तापमान शून्य नहीं दिखा रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि लगभग सभी इलाकों में पारा शून्य के पास पहुंच गया है जहां पर तापमान 5 डिग्री तक बताया जा रहा है। सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान 28.6 डिग्री बाड़मेर और 28.2 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ में दर्ज हुआ। जालोर में 27.7, जोधपुर में 27.3, डूंगरपुर में 26.9, चूरू 25.2, उदयपुर में 25.4, जयपुर में 25.1 और अजमेर में 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे ठंडा दिन कल सिरोही में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया।

Exit mobile version