कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा़। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय )उपशाखा निम्बाहेडा़ के प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सह संयोजक एवं भैंसरोड़गढ़ उपशाखा के सदस्यता अभियान प्रभारी डॉक्टर हीरालाल लुहार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने उपखंड अधिकारी विकास पंचोली से मिलकर संगठनात्मक संवाद किया। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश कार्यकारिणी से महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सदस्या पवन शेखावत, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य मदनलाल जोशी, स्थानीय उपशाखा के सदस्यता अभियान प्रभारी रवीन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि नंदसिह राणावत,पूर्व शाखा उपाध्यक्ष नंदकिशोर तोतला ,जिला सचिव गोपाल लाल व्यास सहित पदाधिकारी ने संगठनात्मक परिचय देते हुए शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की गतिविधियों के बारे में संवाद कर, डॉक्टर हीरालाल लुहार ने एक दृष्टि में संगठन का परिचय देते हुए संगठन का ध्येय राष्ट्रहित में शिक्षा, शिक्षा हित में शिक्षक ,शिक्षक हित में समाज को लेकर सत्र पर्यन्त संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्य,वर्तमान में प्रदेश की सदस्य संख्या 2,21,000 से ऊपर है जो सबसे बड़े संगठन के रुप में है,जिले में सर्वाधिक सदस्य संख्या निम्बाहेडा़ उपशाखा की 1038 है।सामाजिक परिवर्तन के पांच आयाम स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण,नागरिक कर्तव्य एवं सामाजिक सद्भाव तथा पारिवारिक मूल्य को लेकर संगठन अपने संकल्पों को लेकर कार्य कर रहा है। संगठन के संस्थापक डॉ जयदेव पाठक स्मृति में जन्म शताब्दी वर्ष के विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन, संगठन द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम ,वृक्षारोपण ,नव संवत्सर पर विभिन्न आयोजन, कर्तव्य बोध पखवाड़ा ,सदस्यता अभियान , प्रतिवर्ष लोकतांत्रिक प्रणाली से निर्वाचन,उपशाखा,जिला राज्य स्तर की रोकड़ा पंजिका का आंतरिक एवं बाह्य अंकेक्षण,जिला संभाग तथा प्रदेश स्तर पर अभ्यास वर्ग ,गुरु वंदन कार्यक्रम ,सामाजिक समरसता दिवस,शिक्षक महिला सम्मेलन, रक्तदान शिविर , पाक्षिक शिक्षक संदेश पत्रिका का प्रकाशन,बालिका शिक्षा कार्य योजना, वैचारिक प्रबोधन कार्यशाला ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं समसामयिक विषयों पर संगोष्ठियों का आयोजन जैसे कहीं कार्यक्रम संगठन द्वारा आयोजित होते हैं। साथ ही स्थानीय उपशाखा के बीएलओ, सुपरवाइजर, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली से वार्ता कर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाएं । एसडीएम पंचोली ने शीघ्र समाधान की बात कहीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.