Site icon 24 News Update

शिक्षकों के लंबित प्रकरणों पर समय पर निस्तारण की मांग, शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। शाला दर्पण पर शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन किए गए विभिन्न प्रकरण, जैसे – एसीपी, स्थाईकरण, विदेश यात्रा अनुमति, परीक्षा अनुज्ञा, वीआरएस, सेवा निवृत्ति और मृत्यु के बाद सेवा समाप्ति आदेश, को लेकर समय पर निस्तारण न होने पर शिक्षक संघ ने कड़ी नाराजगी जताई है।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, श्री सौरभ स्वामी ने इन लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए हाल ही में सभी संबंधित कार्यालयों को टाइमलाइन निर्देश जारी किए हैं। इसी संदर्भ में राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, उदयपुर संभाग, श्रीमती रंजना कोठारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षकों को अपने प्रकरणों के निस्तारण के लिए बार-बार विभिन्न कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। साथ ही, कार्यालयों द्वारा अक्सर प्रकरणों में आपत्तियां (ऑब्जेक्शन) दर्ज कर दी जाती हैं, लेकिन उनकी जानकारी शिक्षकों को समय पर नहीं दी जाती, जिससे वे परेशान होते हैं।
संघ ने मांग की है कि निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा जारी समय सीमा का सभी अधीनस्थ शिक्षा कार्यालयों में सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, यदि समय सीमा के भीतर प्रकरणों का निस्तारण नहीं किया जाता है, तो संगठन आगामी समय में संयुक्त निदेशक कार्यालय का घेराव करेगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर परमार, प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन व्यास, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश जैन, प्रदेश संगठन मंत्री भेरूलाल कलाल, और जिला मंत्री कमलेश शर्मा सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

Exit mobile version