Site icon 24 News Update

शिक्षकों की अनूठी पहल, 117 शिक्षकों ने किया रक्तदान

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लाक भिंडर के तत्वाधान में भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीण्डर में नववर्ष स्नेहमिलन एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने की तथा मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी लाल मेनारिया, जिला परिषद सदस्य भरत व्यास, भंवरलाल रावत , नारायण सिंह शक्तावत, हीरालाल पंड्या, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश खटीक, तुलसीराम सुथार, नवीन जी व्यास , भेरूलाल कलाल थे, रूपलाल मीणा ,कमलेश शर्मा , सुरेश गरासिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन से हुई । उसके पश्चात ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ने आए हुए समस्त अतिथियों व समस्त शिक्षकों का स्वागत अभिनंदन किया और अतिथियों को शिक्षकों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। अध्यक्षता कर रहे प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने कहा की शिक्षा विभाग के इतिहास में ये पहली बार है कि किसी शिक्षक संघठन ने रक्तदान जैसा पुण्य कार्य इतनी बड़ी संख्या में किया हो,ये अतिशयोक्ति ही है। चौहान ने कहा कि यह संगठन सदैव बालको व शिक्षकों की सभी समस्याओ के समाधान को लेकर सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़ा मिलेगा चाहे टीएसपी से नॉन टीएसपी में समायोजन की बात हो, या बकाया डीपीसी की बात हो या स्थाईकरण , नोशनल प्रकरण की बात हो । पंचायतीराज का ध्येय है कि शिक्षा विभाग में कार्य कर रहा प्रत्येक शिक्षक विद्यार्थियों के लिए समर्पित रहे और उसे विभाग से कोई परेशानी न आए। उन्होने कहा कि आने वाले समय में यह संगठन तृतीय श्रेणी शिक्षको के स्थानान्तरण को लेकर प्रदेश में आन्दोलन चलाएगा ၊
विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी लाल मेनारिया ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि भिंडर ब्लॉक में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के लिए वे और वल्लभनगर विधायक साहब सदैव शिक्षकों के साथ खड़े हैं और किसी भी शिक्षक की शिक्षा विभाग से संबंधित कोई भी समस्या होगी तो समस्या को कभी भी आगे नहीं आने दिया जाएगा और वह सदैव शिक्षकों के हित में तैयार रहेंगे । विधायक प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य भरत व्यास ने कहा कि मेरे जीवन में यह पहला अवसर है जहां मैंने देखा है कि इतने सारे शिक्षक पूरे उत्साह के साथ रक्तदान देने के लिए तैयार खड़े हैं उन्होंने बताया कि उन्होंने अंदर जाकर शिक्षकों से चर्चा की तो पता लगा कई शिक्षक अब तक 10 – 10 बार रक्तदान कर चुके हैं उन्होंने इस रक्तदान के कार्य को बहुत ही पुनीत पावन बताते हुए कहा रक्तदान के जैसा महादान कहीं नहीं है और आज भिंडर ब्लॉक के इस शिक्षक सम्मेलन में पूरा मिनी राजस्थान दिखाई दे रहा है क्योंकि यहां पर विराजे हुए शिक्षक राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए हुए हैं और सभी एक साथ मिलकर भिंडर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि ने बताया किया कि वे विधायक साहब के माध्यम से शिक्षा मंत्री तक यह बात अवश्य पहुंचाएंगे की शीघ्र ही विभिन्न जिलों में कार्यरत शिक्षकों को उनके गृह जिले में भेजने के लिए तुरंत ही स्थानांतरण नीति बनाकर उन्हें अपने गृह जिलों में भेजा जाए ।
अंत में पंचायतीराज संघठन के संरक्षक फणीश्वर चक्रवती गाँछा ने बताया कि कि आज राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिवस भी है और इस उपलक्ष्य में आज के कार्यक्रम में 117 यूनिट रक्तदान किया गया जिसके माध्यम से पूरे राजस्थान के अंदर सभी जरूरतमंदों व्यक्तियों तक यह रक्त पहुंचाया जाएगा । रक्तदान में पिंक सिटी ब्लड सेंटर जयपुर द्वारा आई हुई टीम का स्वागत अभिनंदन किया गया और टीम के सदस्य ने बहुत ही उत्साह के साथ शिक्षकों का रक्त एकत्रित किया । कार्यक्रम के अंत में सभी पधारे हुए अतिथियों व शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ၊कार्यक्रम में लगभग 400 शिक्षक शिक्षिका ने भागीदारी की और 117 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। संरक्षक दिनेश प्रजापत, सचिव मुकेश जी रेगर, राजवीर , उमेश, वीरेंद्र , राकेश , रामबाबू , राजाराम, मूलचंद , सुरेश सुशीला संतोष सुमित्रा आदि ने भाग लिया

Exit mobile version