24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शाहपुरा को जिला बनाकर ऐतिहासिक सौगात देकर उसको शुरू करनें का काम किया जिसको वर्तमान भजनलाल सरकार द्वारा शाहपुरा जिला षड्यंत्र पूर्वक हटाने का प्रयास किया जा रहा है वर्तमान सरकार जिस तरह जनता के हित की ना सोचकर उनके खिलाफ़ फैसले कर रही हैं वे सरासर ग़लत हैं जनता ने कहा की पिछली सरकार ने जितने भी जिले बनाएं वह आने वाले भविष्य को मजबूती मिलेगी नहीं बल्कि रोजगार,सड़क मार्गों, रेल मार्ग,आर्थिक स्थिति, शिक्षा, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध को बढ़ावा मिलेगा पिछली सरकार जिले बनाने के फैसले को जनता ने सर्वोप्रिय माना
वर्तमान सरकार ने पिछली सरकार की कई योजनाओं को बन्द करने पर भी जनता ने विरोध प्रदर्शन नहीं किया परन्तु बीजेपी सरकार के द्वारा जिले हटाने को लेकर शाहपुरा जिले में जनता का वर्तमान बीजेपी सरकार के खिलाफ़ आक्रोश देखा जा रहा है उग्र प्रदर्शन,आंदोलन की चेतावनी देते हुए शनिवार को निकाली गई विरोध वाहन रैली में शहर के हर वर्ग के लोग शामिल थे।भाजपा,कांग्रेस,और विभिन्न सामाजिक संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लेकर अपनी एकजुटता दिखाई।रैली के अंत में जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में शाहपुरा को जिला बनाए रखने के लिए अनेक तथ्य प्रस्तुत किए गए।वक्ताओं ने कहा कि शाहपुरा का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक महत्व है,और इसे जिला बनाए रखना न केवल क्षेत्रीय विकास के लिए आवश्यक है बल्कि यहां के लोगों की भावनाओं का सम्मान भी है।इस दौरान नगर परिषद के सभापति रघुनंदन सोनी, भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल,भाजपा के पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़,अविनाश शर्मा,कांग्रेस की पीसीसी कमेटी के मेंबर संदीप जीनगर,अभिभाशक संस्था के अध्यक्ष दीपक पारीक,सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.