
24 न्यूज अपडेट शाहपुरा. ज़िला अरिस्दा शाहपुरा के तत्वावधान में तथा विभिन्न सरकारी ग़ैर सरकारी चिकित्सक नर्सेज़ लैब टैकनीशियन बार एसोसिएशन एएनएम व सीएचओ संगठनों ने आज महिलाओं व चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा हेतु आंदोलन में भाग लिया । आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में भारत की बेटी महिला रेसिडेंट डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और निर्मम हत्या तथा रात्रि में सैकड़ों गुंडों द्वारा चिकित्सकों पर हमले के विरोध में ज़िला शाहपुरा में आक्रोश रैली निकाली गयी , जिसमें हैवानों राक्षसों की फाँसी की माँग के नारे लगाये गये । दरिंदों ने निर्भया की हड्डियाँ तोड़ी आँखें फोड़ दी और मरणोपरांत भी गैंगरेप किया । उस डॉक्टर बहन के दर्द की सीमा हम सोच भी नहीं सकते ।
हैवानों के अत्याचारों से लड़ निर्भया कहलायी है । लहुलुहाँ इन आँखों से वो आस लगा के आयी है । वो भारत की बेटी है वो तुझे जगाने आयी है ।
बहन को न्याय दिलाने की माँग को लेकर और आत्मशांति के लिए ज़िले के त्रिमूर्ति चौराहे से कैंडल मार्च निकाला गया और श्रद्धांजलि अर्पण की गई । पूरे देशभर में इंडियन मेडिकल असोसिएशन , रेसिडेंट डॉक्टर्स ,जूनियर इंटर्न्स ,और डॉक्टर टीचर्स ने देशव्यापी हड़ताल कर रखी है , सोये समाज को जगाने के लिए ,दोषियों की फाँसी और चिकित्सकों की सुरक्षा की माँग के साथ अरिस्दा व सेवारत चिकित्सकों ने भी ओपीडी कार्य बहिष्कार कर रखा है । कैंडल मार्च में डॉ राकेश मीना ,डॉ मनीष रूँड़ला ,डॉ अभय धाकड़ समेत समस्त ज़िले के चिकित्सक नर्सेज सीएचओ एएनएम वकील एवं जन समुदाय के लोग उपस्थित रहे ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.