24 न्यूज अपडेट, बांसवाड़ा: बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे की गांधी बस्ती में उस समय मातम छा गया, जब एक परिवार भतीजे की शादी की तैयारियों में जुटा था और उनके घर पर लाखों रुपये की चोरी हो गई। चोरों ने बीती रात महिपाल सेठ और जीतमल सेठ के सूने मकान को निशाना बनाया, जहां 25 अप्रैल को शादी होनी है।
चोरों ने बड़ी ही शातिरता से मकान का मुख्य दरवाजा तोड़ा और फिर ऊपरी मंजिल पर स्थित कमरे तक पहुंचे। कमरे में रखी तिजोरी, जिसमें बहुओं और बेटों की करीब 30 तोला सोने की ज्वेलरी, 8 किलो चांदी और 3 लाख रुपये नकद रखे हुए थे, का लॉक तोड़ दिया गया। इस चोरी की घटना का पता बुधवार सुबह तब चला, जब पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा हुआ देखा और तुरंत मकान मालिक महिपाल सेठ को सूचित किया।
महिपाल सेठ तत्काल मौके पर पहुंचे और घर के अंदर का मंजर देखकर सन्न रह गए। कमरा पूरी तरह से अस्त-व्यस्त था और तिजोरी का लॉक टूटा हुआ था। कीमती जेवर और नकदी गायब थे। उन्होंने बिना देर किए घाटोल थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थानाधिकारी प्रवीण सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
पुलिस को घटनास्थल पर सीढ़ियों के पास कुछ नकदी, एक अंगूठी, झुमका और एक लोहे का औजार भी मिला है, जिसे चोर शायद जल्दबाजी में छोड़ गए थे। मकान मालिक की पत्नी, गुणमाला देवी, हाल ही में आंखों के ऑपरेशन के कारण पिछले दस दिनों से अपने बेटे के नए मकान में रह रही थीं। उन्होंने अपनी पुरानी हवेली, जो गांधी बस्ती के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है, को सुरक्षित मानकर अपनी बहुओं और बेटों की सारी ज्वेलरी और नकदी वहीं रखी थी।
यह चोरी ऐसे समय में हुई है, जब परिवार में 25 अप्रैल को भतीजे की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। इस घटना से पूरे परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है, क्योंकि चोरी हुई ज्वेलरी उनकी सास के पास रखी पीढ़ी दर पीढ़ी की संपत्ति थी। इस चोरी के कारण परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। पुलिस ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि वे जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर देंगे और चोरों को पकड़ लेंगे।
शादी की खुशियों से पहले मातम: बांसवाड़ा में दूल्हे के चाचा के घर लाखों की चोरी, 30 तोला सोना और 8 किलो चांदी गायब

Advertisements
