
24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. काछोला May I Help You Helpline काछोला के तत्वावधान में काछोला मे बगीची के बाला जी मंदिर प्रांगण में माँ भारती के वीर सपूत शहीदे आजम शहीद भगत सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया !
शिविर का शुभारंभ काछोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राहुल यादव ने शहीद भगत सिंह के फोटो फ्रेम पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया ! हेल्पलाइन के मुख्य संयोजक अक्षत पराशर ने बताया कि रक्तदान महादान के संकल्प को आत्मसात करने के लिए युवाओं मे रक्तदान करने के लिए उत्साहित हैं और भगत सिंह के बलिदान को याद किया और देश के प्रति समर्पित सेवा भाव का संकल्प लिया ! और ब्लड संग्रह के लिए भीलवाड़ा ब्लड बैंक टीम त्रिलोक चंद वर्मा सहित टीम के सहयोग से शिविर आयोजित हुआ ! और 85 यूनिट संग्रह किया गया !
हेल्पलाइन के द्वारा सभी रक्तवीरो का रक्तदाता सम्मान पत्र देकर सम्मान किया और शिविर में अधिकारियों एवम जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान करने वाले युवाओ की हौसला अफजाई की ! शिविर का आयोजन May I Help You Helpline के सदस्य सांवर मल सुवालका,चांदमल रेगर,विक्रम सिंह राठौड़ सहित टीम के सदस्यों के सामुहिक प्रयासों से किया गया !
शिविर के दौरान डॉ मीनू वर्मा,नंदराय मंडल अध्यक्ष सुरेश पराशर,सरपंच प्रतिनिधि कंकरोलिया घाटी,कमलेश जाट,प्रकाश सोनी,भेरू लाल सोनी,सावन सोनी,विजेश सोनी अभिषेक कुशवाहा आदि मौजूद रहे !
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.