Advertisements
उदयपुर। वोटिंग के अंतिम आंकड़े हालांकि अभी आना बाकी है व कुछ जगहों पर भीड की वजह से अब भी वोटिंग जारी है लेकिन निर्वाचन आयोग की ओर से शाम साढे 8 बजे तक उपलब्ध करवाए गए आंकड़ों के अनुसार आसपुर में 58.40, उदयपुर में 64.11, उदयपुर ग्रामीण में 68.44, खेरवाडा में 57.50 गोगुंदा में 61.40 झाडोल में 68.53, धरियावद 62.30 सलूम्बर 56.40 प्रतिशत ही वोट पडे थे। इस प्रकार कुल वोटिंग प्रतिशत 62.06 प्रतिशत अब तक अनंतिम है। आपको बता दें कि पिछली बार 2019 में उदयपुर सीट पर 69.99 प्रतिशत वोट पडे थे।

