Advertisements
*बांसवाड़ा। वोटिंग के अंतिम आंकड़े हालांकि अभी आना बाकी है व कुछ जगहों पर भीड की वजह से अब भी वोटिंग जारी है लेकिन निर्वाचन आयोग की ओर से शाम सवा 8 बजे तक उपलब्ध करवाए गए आंकड़ों के अनुसार कुशलगढ़ में 66.43, गढ़ी में 70.78, घाटोल में 80.85 प्रतिशत, चौरासी में 71 प्रतिशत, डूंगरपुर में 61.70, बांसवाड़ा में 71.66 प्रतिशत, बागीदौरा में 73.25 प्रतिशत व सागवाड़ा में 65.05 प्रतिशत वोटिंग हुई।*

