

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर. महाराणा प्रताप स्मारक समिति चावंड द्वारा प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 428 की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि समारोह दोपहर 1:00 बजे राज्यपाल हरीभाऊ बागडे की गरिमामय उपस्थिति में होगा
महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद आमेटा के अनुसार
राज्यपाल हेलीकॉप्टर से दोपहर को चावंड पहुंचेंगे वहां से समाधि स्थल बंडोली पर प्रस्थान कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
अतिथियों एवं नागरिकों को संबोधित कर पुनः हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर जाएंगे
समाधि स्थल पर प्रात 11:00 बजे शूरवीर कोटडा द्वारा महाराणा प्रताप के गीतों, भजनों से स्वर लहरिया बिखरकर स्वरांजलि प्रस्तुत की जाएगी
वरदान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा महाराणा प्रताप की झांकियां बनाकर प्रस्तुति दी जाएगी
पुष्पांजलि समारोह में मन्ना लाल रावत सांसद लोकसभा उदयपुर
पुष्कर तेली उप जिला प्रमुख, शांता देवी विधायक विधानसभा सलूंबर ,बसंती मीणा प्रधान पंचायत समिति सराडा ,नरेंद्र मीणा समाजसेवी,राष्ट्रीय स्वाभिमानी मराठा महासंघ महाराष्ट्र राज्य प्रदेश कार्याध्यक्ष महिला आघाडी अमृता ताई पठारे
राष्ट्रीय स्वाभिमानी मराठा महासंघ दक्षता आघाडी महाराष्ट्र राज्य प्रदेश अध्यक्ष शिवशंभू प्रिया जांभळे, युवराज युजवेंद्र सिंह झाला गुजरात, महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नमाणा, पूजा सिंह ठाकुर जौनपुर उतर प्रदेश, अविनाश भाई वरिष्ठ तन देवासी साबरमती गांधी आश्रम, पद्मश्री विजेता गेना भाई पटेल गुजरात, मोहन जी जोशी सगतडा उपस्थित रहेंगे
कार्यक्रम की तैयारी के लिए स्मारक समिति के कोषाध्यक्ष ख्याली जैन, उपाध्यक्ष सुरेश खलूडीया, राजेश जोशी, सुरेश शर्मा, राजेंद्र खलुडिया, निर्माण मंत्री मोहनलाल सुथार, सांस्कृतिक मंत्री वीरेंद्र सिंह शक्तावत ,संगठन मंत्री जय नारायण मीणा, प्रेम शंकर चौबीसा ,प्रचार प्रचार मंत्री भानु प्रताप सिंह कृष्णावत ,नितेश पंचोली, पूर्व सरपंच अंबालाल मीणा जुटे हुए है
राज्यपाल महोदय के प्रोटोकॉल के लिए जिला कलेक्टर अवधेश मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन के सभी विभाग तैयारियो में लगे हुए हैं
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.