24 न्यूज अपडेट। अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास का ध्येय लेकर चलने वाली पुलिस आज आमजन में भय का मंत्र जपती हुई नजर आई। उदयपुर के अंबरी में आज ट्रेलर और 407 का एक्सीडेंट होने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। घायल के तुरंत हॉस्पिटल ले जाने की जद्दोजहद के बीच जब मौके पर हाईपावर पुलिस जाब्ता पहुंचा तो लोगों को लगा कि तुरंत एक्शन हो जाएगा। लेकिन पुलिस की गाड़ी खड़ी रही, घायल सड़क पर पड़ा रहा और एंबुलेंस के आने के इंतजार की घड़ियां लबी खिंच गई। रोते बिलखते घायल के भाई का सब्र जवाब दे गया। वो मेंटल ट्रॉमा के सबसे बुरे स्तर तक पहुंच गया व चीखने लगा। उन लोगों में भी आक्रोष छा गया जिन्होंने मशक्कत के साथ घायल को बाहर निकाला था। इस बीच घायल के भाई याने कि कॉमन मैन का अभद्र शब्दों वाला अजीब और सख्त रिएक्शन पुलिस अधिकारी को नागवार गुजरा और उन्होंने भी अपना रौद्र रूप दिखा दिया। गलत सिचुएशन में उनके अंदर का ‘सिंघम’ जाग उठा। उसके बाद जो कुछ हुआ वो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। पुलिसिया क्रोध उन लोगों को भी झेलना पड़ा जो मदद को आए थे। शायद इस असामयिक क्रोध की वजह तत्कालिक अभद्रता रही होगी लेकिन पुलिस ट्रेनिंग के दौरान यही सब तो सिखाया जाता है कि क्राइसिस मैनेजमेंट कैसे करना है? इस तात्कालिक रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया व कई सारे समूहों में लोग बिन मांगे नसीहतें देने लगे। हम वर्दी में दिख रहे लोगों का नाम इसलिए नहीं लिख रहे हैं क्योंकि वे परिचय के मोहताज नहीं हैं। क्या मनः स्थिति व परिस्थिति रही होगी, यह मौके पर मौजूद रहने वाले ही बता सकते हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि सोशल मीडिया के जमाने में पुलिस को और अधिक सतर्क व संयमित रह कर काम करने की जरूरत है। खास कर उनको जिनका कॅरियर रिकॉर्ड शानदार है और जो जनता के दिलों में अलग से पहचान रखते है।
वीडियो भी देखें……लोगों पर भारी पड़ा दुर्घटनास्थल पर पुलिस का ‘असामयिक‘…..‘सिंघम वाला क्रोध‘

Advertisements
