24 न्यूज अपडेट. राजसमन्द। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद श्री राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार विश्व मजदूर दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण व अधिवक्तागण ने श्रमदान कर विश्व मजदूर दिवस मनाया।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनीष कुमार वैष्णव ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर में श्री राघवेन्द्र काछवाल अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण व अधिवक्तागण ने स्वच्छता लाने के उद्देश्य से विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमदान कर परिसर में झाडू़ निकालकर सफाई की, पत्थरों को एक जगह एकत्र किया, परिसर की उबड़-खाबड़ जमीन को श्रमदान कर समतल किया गया। किसी भी समाज, देश, संस्था तथा उद्योग में मजदूरों, कामगारों और मेहनतकशों की अहम भूमिका होती है तथा कामगारों के बिना कोई भी औद्योगिक ढांचा खड़ा नहीं रह सकता।
जिला न्यायालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राघवेन्द्र काछवाल जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजसमंद ने बताया कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के निर्माण में श्रमिकों के योगदान को याद करना सम्मानित करना है। इस दिन श्रमिकों के संघर्षों को याद किया जाता है साथ ही इस दिन को मनाने का उद्देश्य मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करना और इसके प्रति उन्हें जागरूक करना भी है।
इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगण श्री संतोष कुमार मित्तल, श्री पवन जीनवाल, श्री जितेन्द्र गोयल, श्रीमती गीता पाठक, श्रीमती मीनाक्षी अमित चौधरी व श्रीमती साक्षी शर्मा सहित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुशील पाराशर मय अधिवक्तागण, वरिष्ठ मुंसरिम, श्रीमती चन्द्रप्रभा पालीवाल व न्यायिक कर्मचारीगण संघ के अध्यक्ष, श्री जसवंत सिंह राठौड़ सहित अन्य न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विश्व मजदूर दिवस पर न्यायिक अधिकारीगण ने किया श्रमदान

Advertisements
