Site icon 24 News Update

समाधान पाकर खुशी खुशी घर लौटे पक्षकार,राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से 1200 से अधिक लंबित प्रकरणों का निस्तारण

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट राजसमंद। जिलेभर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1200 से अधिक लंबित प्रकरणों का निस्तारण हुआ।  

श्री संतोष अग्रवाल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द) ने बताया कि अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राघवेन्द्र काछवाल एवं सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 12 बैंच गठित कर 6000 से अधिक लंबित प्रकरण राजीनामे से निस्तारण हेतु रैफर किए गए थे, जिनमें से 1200 से अधिक लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं 9 करोड़ 81 लाख रुपये से अधिक की राशि के अवॉर्ड जारी हुए। 

राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ श्री राघवेन्द्र काछवाल, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजसमन्द द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। लोक अदालत में विभिन्न राजकीय विभागों जैसे विद्युत विभाग, टेलीफोन विभाग और विभिन्न बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्रीराम फाइनेंस, ए यू स्मॉल फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक, आईआईएफएल, कैनरा बैंक, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक, राजसमन्द इत्यादि के प्रतिनिधि समस्त रिकॉर्ड लेकर उपस्थित रहे और राजीनामा के मामलों में सक्रिय सहयोग किया। 

जिले के समस्त न्यायालयों में गठित बैंचों के समक्ष पक्षकारों की भीड़ रही। पक्षकारों ने वसूली के प्रकरणों में बैंक से छूट स्कीम का फायदा लेते हुए हाथों-हाथ राजीनामा किया। लोक अदालत के माध्यम से वर्षों से लंबित प्रकरणों का निस्तारण हुआ, जिससे पक्षकारों ने शीघ्र न्याय प्राप्त किया, मधुर संबंध बने रहे, और न्यायालय फीस भी पुनः प्राप्त करेंगे। राजीनामा के पश्चात्, पक्षकार खुशी-खुशी अपने घर गए।

जिला मुख्यालय पर गठित बैंचों में जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री राघवेन्द्र काछवाल, श्री अश्विनी कुमार यादव (न्यायाधीश, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण), श्री संतोष अग्रवाल (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), श्रीमती ममता सैनी (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) और श्रीमती मीनाक्षी अमित चौधरी (विशिष्ट न्यायाधीश, एनआईएक्ट बैंच) अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। लोक अदालत के पश्चात् श्री संतोष अग्रवाल ने न्यायिक अधिकारीगण, लोक अदालत के सदस्यगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, बैंककर्मी व पक्षकारों का आभार व्यक्त किया। 

Exit mobile version