24 न्यूज अपडेट. भरतपुर। गहलोत सरकार में मंत्री रहे भरतपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेंद्र सिंह ने मथुरा गेट थाने में पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि मां-बेटे ने पूर्व राजपरिवार के करोड़ों रुपए की गोल्ड ज्वेलरी और हीरे-जवाहरात चोरी किए हैं। इससे पहले विश्वेंद्र ने पत्नी-बेटे से भरण पोषण मांगा था। 18 मई को भरतपुर पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विश्वेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। रिपोर्ट में पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि दिव्या और अनिरुद्ध ने भरतपुर रॉयल फैमिली रिलीजियस और सेरेमोनियल ट्रस्ट का 10 किलो सोना और करोड़ों रुपए के हीरे जवाहरात लॉकर से निकाले हैं। यह जॉइंट लॉकर नई दिल्ली वॉल्ट लिमिटेड, डी-70, डिफेंस कॉलोनी में है। इसकी संख्या 1402 है। विश्वेंद्र ने दावा किया कि इसे उनकी बिना अनुमति के 16 बार खोला गया, जबकि जॉइंट लॉकर खोलने से पहले सहमति लेना जरूरी है। विश्वेंद्र ने लिखा – दिव्या व अनिरुद्ध ने भरतपुर रॉयल फैमिली रिलीजियस एवं सेरेमोनियल ट्रस्ट की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। इसलिए उनकी ट्रस्ट से सदस्यता 19 मार्च 2024 में खत्म हो चुकी है। मैंने 2 अप्रैल 2011 को मोहित ज्वेलर्स जयपुर से 10 किलो सोना खरीदा था। इसे भरतपुर में सुरक्षित रखने की जगह नहीं थी। इसलिए दिल्ली के लॉकर में रखा था। यह लॉकर मेरे, दिव्या व अनिरुद्ध तीनों के नाम पर खोला गया था। पिछले महीने ही विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी और बेटे पर एसडीएम कोर्ट (भरतपुर) में प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप लगाया था कि उन्हें ठीक से खाना नहीं दिया जा रहा है। लोगों से मिलने न देने, आर्थिक रूप से कमजोर करने, पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने, मारपीट करने समेत कई संगीन अन्य गंभीर आरोप भी लगाए थे। इस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई चल रही है। विश्वेंद्र ने पत्नी-बेटे से 5 लाख रुपए मासिक दिलाने की भी मांग इस एप्लीकेशन दी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.