
24 न्यूज़ अपडेट चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के प्रख्यात सांवलियाजी मंदिर मण्डल मंडफिया द्वारा तीन दिवसीय विषाल जलझूलनी एकादशी मेला 13 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं भव्य विशाल शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
मंदिर मण्डल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अति. जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को दोपहर 12ः15 बजे मेले का शुभारंभ होगा। दोपहर 2 बजे श्री साँवलिया सेठ की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा रात्रि 9 बजे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें सुरेंद्र शर्मा, अरुण जेमिनी, जानी बैरागी, सत्यनारायण सतन, विवेक पारीक, भुवन मोहनी एवं विष्णु सक्सेना सहित विभिन्न कविगण उपस्थित होंगे। मेला ग्राउंड के मीरा रंगमंच पर भव्य भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें तारक मेहता के उल्टा चश्मा के फेम तनमय बकरिया (बागा) एवं हिमांशु बवंडर सहित विभिन्न कविगण उपस्थित होंगे। यह कार्यक्रम रेफरल चिकित्सालय के पास बाईपास स्टेज पर होगा एवं रात्रि 9 बजे से भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच एवं गोवर्धन रंगमंच स्टेज पर आयोजित होगा।
इसी प्रकार 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे श्री सांवलिया सेठ की विशाल रथ यात्रा मंदिर परिसर से रवाना होंगी जो सांवलिया सरोवर पर जाएगे तथा हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की अलग-अलग झाकिया होंगी जो आकर्षण का केन्द्र बनेगी। रात्रि 9 बजे भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच गोवर्धन रंगमंच पर होगा। कार्यक्रम में राज पारीक, छोटू सिंह रावणा एवं सवाई भाट द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। वही, अलग-अलग मंच पर पूजा नाथानी, सुरभि चतुर्वेदी एवं भगवत सुथार मय दल अपनी
प्रस्तुतियां देंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.