24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। जिले के सेमारी पंचायत समिति प्रधान दुर्गा प्रसाद मीणा ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को लिखे पत्र । पत्र में बताया कि उदयपुर से टोकर वाया सेमारी एक रोडवेज बस जो पहले नियमित रूप से चलती थी, जो वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान बंद कर दी गई है । जो उदयपुर से टोकर तक के यात्रियों को आने जाने के लिए निजी वाहनों में सवारी करनी पडती है ।जिससे निजी वाहन के मालिको द्वारा मनचाहा रुपए वसूला जाता है । तथा यात्रियों को बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है । उदयपुर व टोकर के बीच में तहसील सराडा व तहसील सेमारी के कई सारे गांव पडते है तथा इन गांवों के लोगो को आने जाने के लिए उदयपुर से टोकर की रोडवेज बस को पहले के समयानुसार उदयपुर से टोकर व उदयपुर से डूंगरपुर वाया टोकर को वापस चालु कराने वहीं तहसील सेमारी क्षेत्र में वर्ष 2017-2018 में आईटीआई शिक्षण संस्थान की घोषणा की गई । जिसके अन्तर्गत सेमारी तहसील क्षेत्र में वर्ष 2022 में भवन का निर्माण किया गया। लेकिन भवन में आज दिन तक शिक्षण कार्य शुरू नहीं कराया गया है । जिससे क्षेत्र के छात्रों को शिक्षा के लिए शहर जाना पड़ता है ।शिक्षण सस्थान को सुचारू रूप से शुरू किया जाए एवं उसमें निम्न ट्रेड प्लम्बर, इलेक्ट्रीकल्स, डीजल मैकेनिक, वेल्डींग को भी शामिल किया जाए ।साथ ही सेमारी रेलवे स्टेशन जाने के लिए करीबन 30 गाँवों का आवागमन रेलवे स्टेशन सेमारी के लिए कस्बा सेमारी से होकर रेलवे स्टेशन पर आना जाना पड़ता है। जो उक्त गांवों के लोगो को करीबन 8 किलोमीटर की दूरी तय कर सेमारी रेलवे स्टेशन पर जा सकते है । तथा सदकडी तीन रास्ता के यहा से रेलवे स्टेशन 2 किलोमीटर की दुरी है ।जो लोगों के आने जाने के लिए यह सड़क निकाली जाए तो लोगो को आने जाने के लिए आसान रहेगा।सदकडी पुलिया तीन रास्ता के यहां से रेल्वे स्टेशन सेमारी तक पक्की सड़क निर्माण करवाने को लेकर पत्र लिखें ।
विभिन्न समस्याओं को लेकर सेमारी प्रधान ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Advertisements
