24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। जिले के पंचायत समिति सेमारी प्रधान दुर्गा प्रसाद मीणा ने उदयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शिकायत करते हुए कलेक्टर के खिलाफ एक पत्र सौंपा । पत्र में बताया की कार्यालय जिला कलक्टर सलुम्बर के राजकाज रेफरेन्स क्रमांक 10527730 दिनांक 17.9.2024 से पं.स. सलुम्बर, सेमारी एवं लसाडिया के विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारीयों को 18.9.2024 को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सलुम्बर बुलाया था जिनकी प्रधानमंत्री आवास की 2024-25 की स्वीकृतिया शेष रही थी। कलक्टर 10:30 पर कार्यालय पधारे एवं पहले पं. स. सलुम्बर को रिव्यु किया फिर उन्हें रवाना करके पं.स. सेमारी के ग्राम विकास अधिकारीयों को बुलाया। उक्त बैठक में ए.सी.ई.ओ. सलुम्बर दिनेश पाटीदार, विकास अधिकारी सेमारी बलवीर सिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल कुम्हार, नितेश सुथार, हेमन्त मीणा, अनिल मीणा, अनिल भणात, भीम चन्द परमार, तेजीराम पटेल और सीता मीणा उपस्थित थे। सर्वप्रथम ग्रा.प. रठौडा के ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल कुम्हार को कलक्टर द्वारा पुछा कि तेरे 35 आवास कि स्वीकृतिया शेष क्यों है जिसका कारण बताने के लिए ग्रा.वि.अ. खडा हुआ और जवाब देना शुरू करते ही कलक्टर द्वारा धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि तेरे को डेकोरम नहीं है जो मेरे सामने बोल रहा है यही ठोक दूंगा तेरे को, फिर ग्रा.वि.अ. द्वारा बताया गया कि विकास अधिकारी सेमारी के मार्फत कमांक 549 दिनाक 15.9.2024 को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् उदयपुर को पत्राचार किया गया है। तो कलक्टर ने बोला कि तु और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोप हो क्या निकल जा मेरे चेम्बर से, गेट आउट। चूंकि अवकाश के दिनों में सभी ग्रा.वि.अ. ने सर्वश्रेष्ठ कार्य करते हुए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति में प्रदेश को पूरे देश में नम्बर पर रखा और इन कलक्टर द्वारा बिना कारण जाने ऐसा दुर्व्यवहार और बदतमीजी की जिससे जिले के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों में जबरदस्त आकोश है। पहल योजना में भी जिला कलक्टर सलुम्बर द्वारा आम जनता के आधार एवं जनआधार सहित कई डाटा गुगल पर डलवा रखे है जिससे कभी भी कुछ भी आम जन के साथ स्केम हो सकता है। बताया कि जिला कलक्टर सलुम्बर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावें ।
सेमारी प्रधान ने मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर की शिकायत की

Advertisements
