Site icon 24 News Update

सड़क किनारे मृत अवस्था मे मिला वयस्क पैंथर,वाहन की टक्कर से मौत की जताई आशंका

Advertisements

सेमारी थाना क्षेत्र के नलाफ़ला घोडासर की घटना

सेमारी थाना क्षेत्र के नलाफ़ला घोडासर रोड पर एक वयस्क पैंथर मृत अवस्था में मिला।
जानकारी अनुसार आज रविवार सुबह दूरभाष द्वारा वन विभाग को सूचना मिली कि नलाफला घोडामर रोड़ पर एक पैंथर मृत पड़ा हुआ है सूचना पर वनपाल नाका टोकर से करण सिंह राठौड़ वनपाल, जितेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुँचे बाद मौके पर देखा कि टोकर से सलूम्बर रोड के दायीं ओर किनारे पर एक वयस्क पैंथर मृत पड़ा हुआ पाया गया। मौके यर नर पैंथर के सिर एवं पीछे की तरफ टक्कर अज्ञात वाहन से लगी होना प्रतीत हुआ। पैंथर के दायीं ओर पेट पर चोट के निशान व पिछले हिस्से में खून निकले होने से वन विभाग की टीम ने प्रथम दृष्टया पैंथर की मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से होने का अंदेशा जता रही हैं। इधर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। मृत पेंथर के सभी अंग (इन्टेक्ट) के साथ मौजूद (सुरक्षित) पाये गये। उक्त मौका पंचनामा उपस्थित मौतबिरों की मौजूदगी बनाया गया। पोस्टमार्टम के बाद पैंथर के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Exit mobile version