- शहर विधायक ताराचंद जैन और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने आयड़ नदी की फेंसिंग का निरीक्षण किया, विरोध करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश
- ठेकेदार ने कहा कि कुछ लोग कर रहे है फेंसिंग का विरोध, कई बार रोका
- यूडीए तहसीलदार को साथ रहकर फेंसिंग करवाने के निर्देश
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। आयड़ नदी की सीमाओं पर की जा रही फेंसिंग का मौका निरीक्षण करने के लिए उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल अन्य अधिकारियों के साथ पहुँचे और वहां पर काम के दौरान आ रही समस्याओं को जाना। इस दौरान सामने आया कि यूडीए ने सर्वे कर आयड़ नदी का जो सीमाकंन किया है, उसमें कुछ लोग फेंसिंग करने से मना कर रहे है और अवरोध पैदा कर रहे है। जिस पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
आयड़ नदी की सीमाओं पर डीएमएफटी फंड के तहत की फेंसिंग की जा रही है, जिसमें ठेकेदार ने नदी के एक तरफ के हिस्से पर पोल लगा दिए है और कुछ स्थानों पर लोहे की जालियां लगाकर फेंसिंग भी कर दी है पर कुछ स्थानों पर फेंसिंग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर शुक्रवार के शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने यूडीए व अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर गए। इस दौरान ठेकेदार ने बताया कि आयड़ नदी में स्थित कब्रिस्तान की दीवार पर पोल लगा दिए है पर कमेटी कुछ जगह छोडऩे के लिए कह रही है। मौके पर पहुँचे विधायक जैन और कलेक्टर पोसवाल से कमेटी के सदस्यों ने बात की और कुछ जगह छोडऩे के लिए कहा। इस पर विधायक जैन ने सभी को आश्वास्त किया की फेंसिंग से किसी को परेशानी नहीं होगी और नदी की सुरक्षा भी होगी। इस दौरान ठेकेदार ने बताया कि कब्रिस्तान के आगे जहां पर यूडीए ने सीमाकंन किया है, वहां पर लोग फेंसिंग का विरोध कर रहे है। ठेकेदार ने बताया कि ये लोग काम कर रही टीम पर पथराव भी कर रहे है। इस पर शहर विधायक ताराचंद जैन ने मौके पर मौजूद यूडीए तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा को निर्देश दिए कि वह मौके पर जो विरोध कर रहे है उन्हें समझाएं और यदि फिर ना माने तो पुलिस की सहायता से कार्यवाही करें और फिर भी ना माने तो उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाएं। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने भी तहसीलदार शर्मा से कहा कि नदी की जो सीमा है वहीं पर फेंसिंग लगानी है। साथ ही नदी के दूसरी ओर सीमा पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को देखकर शहर विधायक ताराचंद जैन ने यूडीए के अधिकारियों को कब्जे हटाने के लिए कहा। साथ ही ठेकेदार को मजबूत फेंसिंग लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान स्मार्ट सिटी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी अभियंता दिनेश पंचोली, निगम अभियंता शशीबाला सिंह, निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी, मण्डल अध्यक्ष विजय आहूजा, नानालाल वया सहित कई लोग उपस्थित थे।
दुर्गानर्सरी चौराहे के विस्तारीकरण पर चर्चा
इस दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने दुर्गा नर्सरी चौराहे के विस्तारीकरण को देखा। यहां पर पूर्व में सुखाडिय़ा पार्क से जमीन अवाप्त कर सडक़ चौड़ी की थी और वर्तमान में टीआरआई से जमीन लेकर विस्तारीकरण का काम चल रहा है। साथ ही कुम्हारों के भट्टा से शास्त्री सर्कल के ओर जाने के लिए मोर्ड पर ही छोटा बाईपास रास्ता है, जिसे भी चौड़ा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लेकसिटी मॉल के पास में जो दुकानें सडक़ पर आ रही है उन्हें भी हटाने के लिए कहा।
सुभाषनगर वाला रास्ता चौड़ा करने के निर्देश
शहर विधायक ताराचंद जैन और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने लेकसिटी मॉल से सुभाषनगर की ओर जा रहे रास्ते एक जगह पर रास्ता संकरा होने पर और दीवार होने पर तत्काल इस दीवार को हटाकर सडक़ बनाकर रास्ता चौड़ा करने के निर्देश दिए। इस पर अधिकारियों ने शीघ्र से शीघ्र सडक़ चौड़ा करने का आश्वासन दिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.