24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालालय आयड़ में 19 लाख रूपये से निर्मित कक्षा कक्ष, कार्यालय, रोड़ टाईल्स एवं गंगु कुंड सामुदायिक भवन के जिर्णोद्वार के निर्माण कार्यो का शिलान्यास गुरूवार को शहर विधायक ताराचंद जैन, जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, उपमहापौर पारस सिंघवी, वार्ड पार्षद एवं गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह शक्तावत, जगत नागदा, सत्यनारायण चौधरी, ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में सम्बोधित करते हुए ताराचंद जैन ने शहर को एक नई सौगात देते हुए कहा कि अतिशीघ्र आगामी दिनों में बलीचा में सैनिक स्कुल की स्थापना की जायेगी जिसकी कार्य योजना तैयार की जा चुकी है, जिससे शहर के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। जैन ने कहा कि शहर के प्रत्येक विद्यालय में नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास, विधायक कोटे से करोड़ों रूपयों के निर्माण के कार्य कराये गये है। प्रत्येक विद्यालय में विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है उनकी जिम्मेदारी है कि वे विद्यालय की कमियों एवं आवश्यक कार्यो की कार्य योजना बना कर मुझ तक पहुंचाये। मनोहर चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र मारू, महेश भावसार, डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, खेमराज जोशी, वेणी राम सालवी, पार्षद करणमल जारौली, राकेश् जैन, ज्योति लौहार, कुसुम पंवार, राजकुमार परमार, प्रेमशंकर सुथार, आनंदी लाल चितौड़ा, शिवशंकर नागदा, सुरेश सालवी, नवीन पालीवाल, चिराग वसीटा, सुनील चितौड़ा, राजेश चितौड़ा, गोपाल सालवी, भेरूलाल पहाड़िया, धजराज मेवाडा, भावना माली सहित वार्ड के कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे। संचालन मनोहर चौधरी ने किया जबकि आभार महेश भावसार ने जताया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.