24 न्यूज अपडेट उदयपुर। नगर निगम के वार्ड 17 में पार्षद उप चुनाव के लिए 30 जून को वोटिंग होने वाली हैं इसके लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी भूपेश चौबीसा ने आज शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया। वार्ड 17 के पार्षद के रिक्त पद के उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रत्याशी भूपेश चौबीसा ने नामांकन भरा। चौबीसा मंगलवार सुबह कलेक्ट्री पहुंचे जहां पर फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पेश किया। आपको बता दें कि इस चुनाव में 19 जून को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी, 21 जून दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी हो सकेगी, 22 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। 30 जून प्रातः 7 से सांय 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। 1 जुलाई को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी।
वार्ड-17 उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी चौबीसा ने दाखिल किया नामांकन

Advertisements
