उदयपुर। सलूंबर से अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के केशूलाल पुत्र तेजिया मीणा ने आज नामांकन दाखिल किया। केशूलाल 39 साल के हैं। पत्नी का नाम कोदारी है। पति और पत्नी के पास कोई भी चल-अचल संपत्ति नहीं है। एक बैंक खाता है जिसमें 1 हजार रूपए जमा है। इसके अलावा केशूलाल के हाथ में 1 हजार की नकदी है व उनकी पत्नी के हाथ में 1500 रूपए नकद हैं। केशूलाल की कुल आय 30 हजार रूपए है व उनकी पत्नी की 10 हजार रूपए है। इसी प्रकार चौरासी विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार शंकरलाल बामनिया ने नामांकन पेश किया। चौरासी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी यह पहला नामांकन है। इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार शंकरलाल बामनिया ने समर्थकों के साथ नामांकन पेश किया। अब नामांकन दाखिल करने के अब 3 दिन बचे हैं। शंकरलाल बामणिया 2023 के विधानसभा चुनावों में भी पार्टी के प्रत्याशी थे। उन्हें 1969 वोट मिले थे और 7वें स्थान पर रहे थे। चौरासी से भारत आदिवासी पार्टी ने अनिल कटारा को प्रत्याशी बनाया है व यहां पर प्रमुख दावेदार पोपटलाल खोखरिया के बागी होने के आसार बन रहे हैं। टिकट के मामले में भाजपा व कांग्रेस अब भी नूराकुश्ती का खेल खेल रही है व पहले आप-पहले आप पर तुली है। शंकरलाल बामनिया के बारे में देखें तो वे 33 साल के हैं व अंबाडा तहसील चीखले के रहने वाले हैं। उनके बैंक खातों में 30 हजार रूपए हैं तो उनकी पत्नी के खाते में 29 हजार हैं। हाथ में नकदी क्रमश: 45 और 15 हजार हैं। घर के नाम पर कच्चा केलूपोश मकान है। शिक्षा एलएलबी व व्यवसाय खेती करना है।
इधर सलूंबर में शांता मीणा 25 को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में करेंगी नामांक, भाजपा प्रत्याशी शांता मीणा 25 अक्टूबर को प्रात: 11.30 बजे अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करेगी। सीएम भेजनलाल के साथ ही प्रदेशाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
आज सलूंबर से केशूलाल, चौरासी से शंकरलाल ने किया नामांकन, देखें विस्तृत खबर…..

Advertisements
