Site icon 24 News Update

मृतक उदयलाल प्रजापत के परिवार को 5 लाख का मुआवजा राशि पर दोनों पक्षों की बनी सहमति

Advertisements

24 News Update Udaipur. ग्राम पंचायत ढावा में स्थित मेवाड़ पॉलिमर लिमिटेड कंपनी में उदयलाल प्रजापत निवासी कुण्डई सोमवार 12 अगस्त 2025 सुबह फैक्ट्री में काम करते हुए ,अचानक तबियत खराब होने से मृत्यु हो गई, कंपनी प्रशासन द्वारा अस्पताल ले जाया गया ,जिसको मृत घोषित कर दिया, परिजन को उचित मुआवजा हेतु सुबह वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी के पास मेवाड़ चौखला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत घासा के नेतृत्व में समाज 200 समाज जनों ने मुलाकात कर प्रकरण के संबंध में जानकारी दी, उसके पश्चात ढावा स्थित फैक्ट्री के बाहर समाज जनों ने सुबह से बैठ कर धरना प्रदर्शन किया,और लगभग 3 बजे फैक्ट्री प्रशासन, समाज के प्रतिनिधियों के बीच पहले दौर की वार्ता हुई, उसके पश्चात वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, फैक्ट्री प्रशासन और समाज के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई, इसके पश्चात वार्ता में विधायक उदयलाल डांगी की अनुशंसा पर मेवाड़ चौखला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत घासा, प्रेमलाल प्रजापत कुंडई, कुबेर सिंह चावड़ा, बाबू लाल डांगी, मेवाड़ चौखला कार्यकारी अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत इंटाली, महामंत्री डी सी प्रजापत विठोली, कोषाध्यक्ष रामलाल दरौली,विकाश प्रजापत कुंडई, अंबालाल, शंकरलाल, गेहरी लाल, पवन नवानिया, हीरालाल मोडी, चंपालाल खेड़ी, कन्हैयालाल बिछड़ी, चुन्नी लाल,बंशीलाल साहित समाज जनों की वार्ता में मृतक उदयलाल प्रजापत के परिवार को 5 लाख की राशि मुआवजा के रूप में, ओर पिताजी को प्रतिमाह पेंशन व अन्य सुविधाओं पर दोनों पक्षों की सहमति बनी, ओर दोनों पक्षकार ने तहदिल से स्वीकार किया

Exit mobile version