24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल भा०पु० से० के निर्देशानुसार, श्री गोपाल स्वरूप मेवाडा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में श्री गजेन्द्र सिंह राव वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में श्री भवानी सिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में गोवर्धनविलास पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए थाना हाजा के प्रकरण संख्या 362/2024 धारा 331(4), 305 (ए) भारतीय न्याय संहिता में कार्यवाही करते हुए वर्कशॉप से चोरी करने के आरोपीगण भंवर उर्फ भोमिया उर्फ ओमिया कालबेलिया पिता रमेश कालबेलिया उम्र 25 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी थाना गोवर्धनविलास जिला उदयपुर व अंकित उर्फ कालु उर्फ दिता कालबेलिया पिता नारायण कालबेलिया उम्र 20 साल निवासी पूर्बिया कॉलोनी, मल्लातलाई थाना अम्बामाता जिला उदयपुर को गिरफतार किया गया है व उनके कब्जे से चोरी किया गया माल मशरूका बरामद किया गया है। घटना का विवरण:- दिनांक 11.09.2024 को प्रार्थी श्री मोहन लाल लौहार पिता परस राम लौहार निवासी लव-कुश मोटर गैराज गमेरबाग के सामने देवाली थाना गोवर्धनविलास जिला उदयपुर ने एक प्रकरण दर्ज करवाया कि प्रार्थी का सरस डेयरी से आगे मुख्य मार्ग पर गमेर बाग के सामने लव-कुश मोटर गेराज है। इस गेराज के पिछे ही प्रार्थी का मकान है। दिनांक 11.09.24 को प्रार्थी ने सुबह गैराज खोला तो सामान बिखरा पड़ा था। कोई अज्ञात बदमाश रात्रि के समय में गैराज में प्रवेश कर प्रार्थी के गैराज में रखे सामान 12 गाडीयों की बैटरी, 15 गाडीयों के एलोव्हिल, डेंटिंग के टुल्स, और पुराने पार्टस व कमरे का ताला तोडकर केमरे के डीवीआर राउटर तथा अलमारी में पडे म्युजिक सिस्टम व अन्य सामान चोरी कर ले गये है। जिनकी अनुमानीत लागत 3,00,000/- रू तक है उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 362/2024 धारा 331 (4), 305 (ए) भारतीय न्याय संहिता में दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा किये गये प्रयासः उक्त घटना के पश्चात प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर उक्त घटना के खुलासे व अज्ञात मुल्जिमानों को ट्रेस ऑउट करने के निर्देश प्रदान किये गये। निर्देशानुसार पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास के क्षेत्र में करीब 25 सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया। उक्त सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज व प्राप्त आसूचना के आधार पर थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर भवरू उर्फ भोमिया की गतिविधियों संदिग्ध पाई गई। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने भरकश प्रयास की हिस्ट्रीशीटर नंवर उर्फ भोमिया उर्फ ओमिया को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने अपने साथी अंकित उर्फ कालू उर्फ दिता व अन्य साथीयों के साथ मिलकर उक्तटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा उनके कब्जे से चोरी किये गये माल मशरूका को बरामद किया गया है।
गिरफतारशुदा अभियुक्त के नाम-पतेः-
1. भंवर उर्फ भोमिया उर्फ ओमिया कालबेलिया पिता रमेश कालबेलिया उम्र 25 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी थाना गोवर्धनविलास जिला उदयपुर
- अंकित उर्फ कालु उर्फ दिता कालबेलिया पिता नारायण कालबेलिया उम्र 20 साल निवासी पूर्बिया कॉलोनी, मल्लातलाई थाना अम्बामाता जिला उदयपुर गिरफतारशुदा अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्डः- अभियुक्त भंवर उर्फ भोमिया उर्फ ओमिया कालबेलिया थाना गोवर्धनविलास का हिस्ट्रीशीटर होकर उसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी व आर्म्स एक्ट के कुल 10 प्रकरण दर्ज है।
पुलिस टीमः-
1 श्री भवानी सिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी गोवर्धनविलास
- श्री मनोहर सिंह हैडकानि 1461
- श्री मोहन लाल हैडकानि 1013
- श्री दिनेश सिंह कानि 678
- श्री दिनेश कुमार कानि 2682
- श्री सुरेन्द्र सिंह कानि 2813
- श्री शैतान राम कानि 3162
- श्री अंकित सिंह कानि 1719
- श्री लोकेश रायकवाल साईबर सैल
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.