Site icon 24 News Update

लोहार समाज के विशाल सभागार व छात्रावास भवन निर्माण में 1,11,111 रुपए का सहयोग किया

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा़- मालवीय लोहार समाज नवयुवक मंडल सोलह चौखला उदयपुर संभाग द्वारा बरोडि़या में विशाल सभागार एवं भव्य छात्रावास भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है।नवयुवक मण्डल सोलह चौखला के अध्यक्ष किशन रामा मय नवयुवक मण्डल तथा वरिष्ठजनों की टीम के निर्देशन में दो मंजिला विशाल सभागार व भव्य छात्रावास भवन निर्माण सोलह चौखलें के भामाशाहों व लोहार समाज के आर्थिक सहयोग से बन रहा है। महामंत्री प्रेम मगवास ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य में एलवा माताजी चौखला द्वारा चौखला अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल लुहार बिनोता व पूर्व चौखला चौखला अध्यक्ष कालुलाल लोहार जरखाना के नेतृत्व में चौखले के प्रमुख पंच चौखला कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र पिराना नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रमेश चंद्र पालोद लक्ष्मी लाल चिकारडा़ बंसीलाल उमेश कुमार निकुंभ मांगीलाल शंकरलाल जमनालाल फलोदडा़ मोहनलाल शंकरलाल जगदीशचंद्र नारायणलाल भीण्डर घीसालाल झाडोली खेल संयोजक गोविंद मंगलवाड़ हिम्मतलाल शम्भुलाल महुडा़ रामेश्वर लाल माताखेड़ा कैलाश चंद्र उठेलियाखेडा़ मोहनलाल छापरी उदयलाल आलोद अजयदीप बिनोता ने सोलह चौखला नवयुवक मण्डल अध्यक्ष किशन रामा मय टीम को आर्थिक सहयोग की घोषणा राशि 1,11,111रुपये अक्षरें एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए का चैक दिया गया। उक्त अवसर पर सोलह चौखला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीलाल बोयणा, पारी प्रथम चौखला अध्यक्ष मांगीलाल लॉसिंग उपरला गिर्वा चौखला के अध्यक्ष मोतीलाल डांगियों का गुडा़ ,चौखला सचिव भंवरलाल पारी चौखला के लक्ष्मी लाल लोसिंग पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर चेतन कुमार लोकेश कुमार सहित पटेल नारूलाल वालसिंह मोहनलाल पटेल सरपंच भोपालसिंह राणावत पुष्कर लाल
मौजूद रहे। निर्माणाधीन बरोडि़या छात्रावास भवनपर शिक्षा एवं संस्कार को लेकर औपचारिक चर्चा गोष्ठी एवं आगंतुक मेहमानों का सम्मान किया। एलवा माताजी चोखला के अध्यक्ष डॉ हीरालाल लोहार ने छात्रावास भवन पर मौजूद समाज जनों के बीच शिक्षा संस्कार को लेकर कहा कि पद एवं प्रतिष्ठा का महत्व न होकर आचरण व्यवहार हमारे लिए महत्वपूर्ण है। जाति एवं जन्म से बढ़कर कर्म प्रधान है। लोहार का प्रमुख हथियार हथौड़ा होता है हथोड़ा हमेशा गर्म चीज को पीटकर सोना चांदी,लाम्बा लोहार को आकार देता है, और हथौडा़ स्वयं शीतल रहता है अगर वह गर्म हो जाए तो हथौड़े का हत्था जल जाता है, ठीक वैसे ही मनुष्य को भी विनम्र एवं शीतल रहना चाहिए। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष किशन रामा एवं महामंत्री प्रेम मगवास तथा पारी प्रथम चौखला अध्यक्ष मांगीलाल लॉसिंग,उपला गिर्वा अध्यक्ष मोतीलाल सहित मेजबानों अपने विचार रखते हुए शिक्षा,सेवा संस्कार व समाज उत्थान की बात कही।स्वागत उद्बोधन चौखला अध्यक्ष मोतीलाल डांगियों का गुडा़ ने व्यक्त किया।आभार पारी प्रथम चौखला अध्यक्ष मांगीलाल लोसिंग ने जताया।संचालन लोकेश कुमार व चेतन कुमार ने संयुक्त रूप से किया

Exit mobile version