24 न्यूज अपडेट निंबाहेड़ा। निम्बाहेडा़- मालवीय लोहार समाज एलवा माताजी चौखला में स्थित भेरुखेडा़ में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में चौखला अध्यक्ष डॉ हीरालाल लुहार बिनोता ने चौखला परिक्षेत्र की प्रतिभाओं से प्रविष्टियां आमंत्रित की है।चौखला सचिव रतनलाल लोहार कालीमगरी एवं कोषाध्यक्ष कैलाश चन्द्र लोहार पिराणा ने बताया कि दसवीं बारहवीं स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री डिप्लोमा धारी जिन्होंने 60%या अधिक प्राप्तांक प्राप्त करने वाले आवेदन जमा करा सकेंगे।नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रमेशचंद्र लोहार पालोद,तथा शिक्षा संयोजक पूरणमल लोहार अरनेड़ ने बताया कि 19 जून 2022 के बाद राजकीय सेवा में नौकरी लगे या सेवानिवृत्त हुएं हो, समाज का प्रबुद्धजन जो भी वार्डपंच से लेकर ऊपर तक के पद पर निर्वाचित हुआ हो,राज्य- राष्ट्र स्तर पर किसी भी प्रतियोगिता में भाग लिया हो,उच्च पद पर पदोन्नत हुए हो ऐसी विशिष्ट प्रतिभाएं भी आवेदन कर सकेंगे।चौखला अध्यक्ष डॉ हीरालाल लुहार ने भेरुखेडा़ में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाओं, अभिभावकों समाजजनों को आवेदन पत्र वितरित कर निर्धारित समय पर जमा कराने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।उक्त अवसर पर समाज के सैकडो़ समाजजन मौजूद रहे।
निम्बाहेडा़-मालवीय लोहार समाज एलवा माताजी चौखले के समस्त समाजजन को संबोधित करते चौखला अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल लुहार।
लोहार समाज की बैठक में प्रतिभाओं से प्रविष्टियां आमंत्रित की

Advertisements
