24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा़। एलवा माताजी चौखला के निकुम्भ निवासी उमेश कुमार -निलेश कुमार लोहार ने अपने पिताजी स्वर्गीय मोहनलाल लोहार पूर्व सरपंच एवं सोलह चौखला के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष की पुण्य स्मृति में मालवीय लोहार समाज नवयुवक मंडल सोलह चौखला उदयपुर संभाग द्वारा उदयपुर के पास बरोड़िया में विशाल सभागार एवं भव्य छात्रावास भवन निर्माण कार्य में सहयोग हेतु 21000 रुपये नकद नवयुवक मण्डल सोलह चौखला के अध्यक्ष किशन रामा मय टीम को दिए गये। उक्त अवसर पर एलवा माताजी चौखला अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल लुहार बिनोता ,सोलह चौखला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीलाल बोयणा,पारी प्रथम चौखला अध्यक्ष मांगीलाल लोसिंग, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर चेतन कुमार, लोकेश कुमार सहित समाजजन मौजूद रहे। निर्माणाधीन बरोड़िया छात्रावास भवन पर उपस्थित मेहमानों,भामाशाहों का सोलह चौखला नवयुवक मण्डल अध्यक्ष किशन रामा, महामंत्री प्रेम मगवास ,चेतन,लोकेश ने मेवाड़ी परम्परा से स्वागत किया। एलवा माताजी चौखला अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल लुहार ने कहा कि समाज में जब वोटिंग होती है उस समय वैचारिक मतभेद हो सकता परंतु चुनाव के बाद राजनीति न होकर विकास नीति होना चाहिएं।समाज उत्थान के लिएं युवाओं को आगे आकर सेवा कार्य करना चाहिए ,कर्म ही धर्म है,मांगलिक अवसर, पुण्य स्मृति पर हमें समाज हेतु दान प्रवृति की पहल करना प्रेरणादाई है।शिक्षा से ही समाज में जागृति आती है साथ ही जिससे सामाजिक कुरीतियां खत्म होती है,प्रतिवर्ष समाज उत्थान के लिएं केरियर गाईडेंस, सामाजिक सरोकार के कार्यों का आयोजन हो। कार्यक्रम का संचालन नवयुवक मण्डल के महामंत्री प्रेम मगवास ने किया । आभार मोतीलाल लोहार ने जताया।
पिताजी की पुण्य स्मृति में निकुम्भ के भिण्डवाल परिवार ने लोहार समाज के विशाल सभागार व छात्रावास भवन निर्माण कार्य में 21,000 रुपए का सहयोग किया

Advertisements
