24 News Update उदयपुर, 25 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे पं दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर आमजन के लिए राहत का सशक्त माध्यम बन कर उभर रहे हैं।
उदयपुर में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में अभियान के दूसरे दिन बुधवार को गिर्वा तहसील के मटून, उमरडा व गौरेला, कुराबड़ तहसील में बिछड़ी व जिंक स्मेल्टर, बड़गांव तहसील में बड़ी एवं मदार, मावली में भीमल व बांसलिया, घासा में महुड़ा व पलानाखुर्द, वल्लभनगर में भटेवर व ढावा, भीण्डर में पीथलपुरा व सारंगपुरा कानोड़, गोगुन्दा में पाटिया, सुरजगढ़ व मोरवल, सायरा में जेमली व सेमढ़, झाडोल में घोघला, बदराणा व मोहम्मद फलासिया, फलासिया तहसील में सड़ा, उपली सिंगरी व निचली सिंगरी, खेरवाड़ा में कातरवास, बरौठी भिलान, भाखरा, नयागांव में सतलाल, जायरा, ऋषभदेव में कागदर भाटिया, मांडवा फला व बिछीवाड़ा तथा कोटड़ा तहसील में देहरी, बुढ़िया, मंडवाल, मामेर व महाद ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हुए। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने आमजन को राहत प्रदान की। शिविरों में राजस्व से जुड़े मामलों को हाथों हाथ निस्तारण किया गया। साथ ही चिकित्सा विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड वितरण, मौसमी बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता गतिविधियां, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पेंशन सत्यापन के कार्य संपादित किए जा रहे हैं। खाद्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है। इसके अलावा पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, बिजली-पानी, सड़क, शिक्षा आदि विभागों की ओर से भी विभिन्न सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
जिला कलक्टर नमित मेहता बुधवार दोपहर बाद क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। उन्होंने गिर्वा पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत जिंक स्मेल्टर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय स्टाल्स पर प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों से भी संवाद कर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। उधर, एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने कोटड़ा ब्लॉक में आयोजित शिविरों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
40 साल से बंद रास्ता खुलवाया
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडा के तहत मावली उपखण्ड की ग्राम पंचायत महुड़ा में आयोजित शिविर ग्रामीणों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। दरअसल, ग्राम लोड़ावास में सुरेश कीर एवं अन्य ग्रामवासियों ने बताया कि रास्ता करीब 40 वर्ष से बंद है तथा 3 वर्ष से उसे खुलवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत से आवश्यक संसाधन मंगवाकर विगत 40 वर्षों से बंद पड़े रास्ते को हाथों हाथ खुलवाया। इससे ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री महोदय सहित प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
15 वर्षों बाद मिला परित्यकता प्रमाण पत्र
भीण्डर उपखण्ड के पीथलपुरा में आयोजित शिविर में एक महिला को 15 साल बाद परित्यकता का प्रमाण पत्र मिलने से बड़ी राहत मिली। प्रार्थी सोसर बाई पत्नी वजेराम निवासी राजपुरा ने शिविर प्रभारी एसडीएम रमेशचंद्र बहेडिया के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि विगत 15 वर्षों से मैं परित्यकता हूँ लेकिन अभी तक परित्यकता प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं होने से पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिविर प्रभारी ने तुरन्त प्रभाव से परित्यकता प्रमाण पत्र जारी कर पेंशन की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इससे प्रार्थी की आखों से खुशी के आँसू छलक उठे।
यूं मिल रही शिविरों में राहत
जिले भर में आयोजित किए जा रहे शिविरों में आमजन को कई तरह की राहत मिल रही है। भीण्डर उपखण्ड के सारंगपुरा में आयोजित शिविर में नीमड़ी निवासी उदयसिंह राजपूत कई माह से पेंशन राशि नहीं मिलने की परिवेदना लेकर पहुंचे। उपखण्ड अधिकारी रमेशचंद्र बहेडिया व विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार व्यास ने इसकी पड़ताल कराई। इसमें ई-मित्र से वार्षिक सत्यापन कराने पर पेंशनर के पीपीओ में लिंग महिला दर्ज होने से सत्यापन नहीं होना सामने आया। शिविर में ही विकास अधिकारी की आईडी से पीपीओ में संशोधन कर सत्यापन किया गया। इसके साथ ही छह माह से बंद पेंशन दोबारा शुरू हुई।
इसी प्रकार पंचायत समिति गिर्वा की ग्राम पंचायत मटून में आयोजित शिविर में बंटवारे से जुड़े प्रकरण का हाथों हाथ निस्तारण होने से परिवार का बरसों पुराना सपना साकार हुआ। लाभार्थी नारायण, चोखा, बेनी पिता पुरा डांगी व कन्नी पत्नी पुरा डांगी ग्राम खरबड़िया, पटवार मण्डल मटून में उनकी स्वयं की खातेदारी कृषि भूमि में मौके पर आपसी सहमति से बंटवारा कर रखा था परन्तु परिवारजनों को जमाबंदी में बंटवारे की जानकारी नहीं थी। इस संबंध में सभी खातेदारों ने तहसील कार्यालय से जानकारी प्राप्त की परन्तु परिवारजनों में आपसी सहमति नहीं होने से ये काफी समय से राजस्व रिकार्ड में बंटवारा नहीं करवा पा रहे थे। शिविर में उपखण्ड अधिकारी सोनिका कुमारी व तहसीलदार रणजीत सिंह विठू सहित अन्य अधिकारियों द्वारा समझाईश कर आपसी सहमति से राजस्व रिकार्ड में विभाजन किया गया। मौके पर राजस्व रिकार्ड में विभाजन का नामान्तरण खोला जाकर राजस्व रिकार्ड जमाबंदी की नकल सभी परिवारजनों की अलग-अलग दी गई। उक्त समस्त लाभार्थियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया गया। उधर, झाडोल उपखण्ड अंतर्गत पंचायत समिति फलासिया की ग्राम पंचायत जेतावाड़ा में आयोजित शिविर में विधवा मोनिका देवी के जीवन में दोहरी खुशियां आई। शिविर में मोनिका को विधवा पेंशन का आनलाइन आवेदन करवा कर पेंशन योजना का लाभ दिलवाया। साथ ही मोनिका देवी के तीन बच्चों को पालनहार योजना में आवेदन करने की कार्रवाई की गई। अब अब मोनिका को प्रतिमाह लगभग 3500 रूपए सहायता राशि प्राप्त हो सकेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.