Site icon 24 News Update

लेकसिटी में बारिश ने बदला नजारा : कूलर-कूलर से कूल-कूल तक पहुंचा मौसम

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने समां बांध दिया। मौसम कूलर-कूलर से कूल-कूल तक का सफर तय कर गया। तेज हवाओं के बीच बादलों ने दोपहर करीब 3 बजे आसमान में जोरदार दस्तक दी और गाजे-बाजे के साथ ऐलान-ऐ-बारिश कर दिया। उसके बाद तो शहर की सड़कों पर पानी बह निकला, बिजली विभाग तीन दिन से बिजली की आंख मिचौनी खेल रहा था, उसको बिजलियों की कडकडाहट के बाद बिजली बंद करने का एक और मौका मिल गया। बारिश से जनजीवन थम सा गया। हालांकि दो दिन बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने पहले ही कर दिया था मगर फिर भी सुबह और दोपहर की तेज धूप से यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि शाम को झमाझम बारिश आने वाली है। दोपहर बाद हुई बारिश का दौर शाम तक लगातार जारी रहा। लोग मौसम का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में फतहसागर पिछोला सहित पर्यटन स्थलों पर पहुंचे।

Exit mobile version