24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर में लगातार तीसरे दिन रविवार को रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश का दौर चलता रहा। पहली बार इस मौसम में दिनभर बारिश होती रही। इससे मौसम सुहाना हो गया व पिकनिक स्पोट आबाद हो गए। राजस्थान में 26 अगस्त तक भारी बारिश का दौर चलेगा लेकिन 27 अगस्त से मानसून एक बार फिर ब्रेक ले सकता है। इस ब्रेक टाइम के दौरान राज्य में कुछ जगहों पर छुटपुट बारिश होगी, जबकि अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रहेगा। रविवार को अवकाश होने पर पहली बार बडी संख्या में लोग आसपास के नदी-नालों व पहाडी स्थानों वाले पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे जबकि ये दृश्य जुलाई में ही नजर आ जाते हैं। इस बार बारिश का दौर बहुत देर से आरंभ होने से सुखिया सोमवार और पूरा सावल बिना झमाझम बारिश के बीत गया था। कल के आंकडों पर नजर डालें तो उदयपुर गिर्वा में 25 मिलीमीटर, बड़गांव में 31, गोगुंदा में 35, वल्लभनगर में 21, मावली में 27, खेरवाड़ा में 78 और ऋषभदेव में 76 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। लेकसिटी में लगातार बारिश से झील, तालाब और बांधों में भी पानी की आवक जारी है। पिछोला झील और फतहसागर झील का जलस्तर 6 फीट के करीब पहुंच चुका है। पिछोला की भराव क्षमता 11 फीट और फतहसागर की 13 फीट है। आकोदड़ा बांध में 3.5 फीट जलस्तर पहुंच गया है। मादड़ी बांध का जलस्तर 9 फीट से बढ़कर 16 फीट हो गया है। देवास प्रोजेक्ट-2 के तहत बनाए गए मादड़ी बांध में एक ही रात में 7 फीट की बढ़ोत्तरी हुई है।
लेकसिटी बनी मानसून सिटी, मादड़ा बांध में एक ही रात में आया 7 फीट पानी, पिछोला 6 फीट के करीब पहुंचा, सीसारमा में तेज बहाव

Advertisements
