Site icon 24 News Update

लायन्स क्लब उदयपुर लेकसिटी ने गौशाला में किया दवाई और चारा वितरण, जीव दया का दिया संदेश

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 3 जुलाई। लायन्स क्लब उदयपुर लेकसिटी ने गुरुवार को जीव दया की भावना के तहत ‘अपना घर गौशाला’, परशुराम चौराहा में बीमार व घायल गायों के लिए दवाइयों, चारे और पशु आहार का वितरण किया। इस सेवा कार्य में क्लब सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और गौसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर लायन डॉ. अनुभा शर्मा ने बताया कि अपना घर गौशाला उन गायों के लिए एक आश्रय स्थल है जो बीमार होती हैं, दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं या नालों में गिर जाती हैं। इन गायों को वहां लाकर तब तक उपचार किया जाता है जब तक वे पूर्णतः स्वस्थ न हो जाएं। लायन कैलाश मेनारिया ने जानकारी दी कि गौशाला ने लम्पी वायरस महामारी के दौरान भी हजारों गायों का निःशुल्क इलाज कर उन्हें पुनः उनके मूल स्थानों पर छोड़ा है। यह सेवा अभियान आज भी निरंतर जारी है।
इस पुनीत सेवा कार्य में डॉ. बी.एस. बम्ब, प्रमोद चौधरी, मधु चौधरी, एस.एल. भदादा, कान्ता भदादा, लेकसिटी लायन्स चैरिटेबल ट्रस्ट और क्लब के संचालन मंडल का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर के.जी. मुंदड़ा, नरेन्द्र शर्मा, स्वाति कानुकोलन, अनिल भट्ट, विभा भट्ट सहित कई सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर गौसेवा को समर्पित इस कार्य को और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही।

Exit mobile version