कविता पारख
24 News Update निम्बाहेडा। महिला सशक्तिकरण और बच्चियों के लिए सदैव अपनी सेवाएं देने वाली निंबाहेड़ा नगर की पहली महिला संस्था लायनेस तेजस्विनी क्लब ने सदैव सामाजिक सेवाओं को भी नवाचार के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता की हे। इसी कड़ी में क्लब अध्यक्ष कमला रायपुरिया ने बताया हमारी एक बच्ची जो बिन माता पिता की हे यहां अच्छे से पढ़ी ओर लगन से बाहर पढ़ रही अब उसकी शादी तय की हे शादी कैसे करे हमारे पास तो बच्ची को देने को कुछ भी नहीं अगर आप लोगों का सहयोग हो तब वर्षा और पूरे क्लब ने उस बच्ची के विवाह में कन्यादान में नई गृहस्थी का लिए जो आवश्यक वस्तुएं देते उसकी जिम्मेदारी उठाई। संस्थापिका वर्षा कृपलानी ने बताया कि बच्ची आर्थिक रूप से बचपन से कमजोर थी आश्रम में पढ़ी बढ़ी मगर पढ़ाई में मेहनत कर जोधपुर ट्रेनिंग ले रही ऐसी बच्ची के लिए मुझे बहुत गर्व भी महसूस हुआ । आर्थिक कमजोरी भी हिला न सकी तो हमारी संस्था के सभी सेवाभावी सदस्यों ने आगे बढ़कर खुशी खुशी मदद के लिए आखातीज पर बढ़ चढ़कर आगे बढ़कर उस बच्ची जो परिणय सूत्र में बंधने वाली हे श्रृंगार के सामान ,गहनों के साथ वैवाहिक कई परिधान नई गृहस्थी के सभी जरूरी सामान तिलक कर बालिका को उपहार स्वरूप उसके कन्यादान के लिए भेट किए लड़की ओर आश्रम को संभालने वाली सुमन को सौंपे, बच्ची इतना सब देख बहुत खुश और भावुक हो रही आश्रम की सुमन ने भी बहुत खुशी के अश्रु के साथ वर्षा और संस्था का हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और कहा आपने तो उम्मीद से बढ़कर बच्ची के लिए किया हे। इस अवसर पर तृप्ति कुमावत सचिव ने बालिका की विदाई का बहुत ही भावुक गीत भी गया जिसे सुन सभी भावुक हुए , इस अवसर पर बाराती स्वरूप कई सामाजिक संस्थाओं के सेवाभावी सदस्यों को आमंत्रित किया गया। लायन क्लब अध्यक्ष राजकुमार रायपुरिया,आदि सदस्यों द्वारा अनूठा ओर समाज को एक संदेश देने वाला सेवा कार्य आपकी संस्था ने इतने सुंदर आयोजन पर बधाई की पात्र है समाज में बालिकाओं को जो आर्थिक कमजोर हो आश्रित हो बालिकाओं के लिए यह प्रयास करना चाहिए। ठाकुरजी ने हमें आज के शुभ अवसर अक्षय तृतीया यानि अक्षय फल प्रदान करने वाले दिन हमे मौका दिया कि हम किसी बच्ची के कन्यादान में सहयोग करे हमारी संस्था की प्रत्येक सदस्याओं ने आगे बढ़कर दिल से सहयोग किया सोचा भी न था इतना बड़ा शुभ कार्य इतनी सम्पन्नता के साथ संपन्न होगा कमला रायपुरिया जो अध्यक्षा हे उनके घर से यह शुभ कार्य संपन्न किया उनकी बेटी नहीं तो उन्हें बहुत खुशी हो रही थी कि हमारे घर से बेटी की विदाई समारोह हो रहा ।

