Site icon 24 News Update

लायंस क्लब के तत्वावधान मे जन्मदिन पर शारदा परिवार ने की जीव दया गौ सेवा..

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा।श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला बडौली रोड मे 16 अगस्त शुक्रवार लायंस क्लब के तत्वावधान में पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति ममता जी शारदा युवा उघोगपति समाज सेवी ललित जी शारदा” परिवार ने जन्मदिन (15-16 अगस्त) के अवसर पर गौ शाला मे गायो को एक ट्रेक्टर हरा चारा खिलाकर जीव दया गौ सेवा की।
इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य गणो ने एवं गौ शाला समिति की ओर से शारदा दंपत्ति का जन्मदिन पर अभिनंदन किया गया।
गौ शाला समिति की ओर से मंत्री अजीत जैन ने गौ शाला पधारे नगर के सभी आदरणीय गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन कर गौ सेवा सहयोग हेतु लायंस क्लब परिवार एवं शारदा परिवार मित्र मंडल का हार्दिक आभार धन्यवाद व्यक्त किया।🙏🙏

Exit mobile version