Site icon 24 News Update

लद्दाख में नदी में अचानक बढ़ा जल स्तर, टी-72 टैंक में मौजूद 5 जवान बहे, मौत

Advertisements

24 न्यूज अपडेट नेशनल डेस्क। लद्दाख के न्योमा-चुशूल इलाके में श्योक नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिससे सेना के 5 जवान बह गए और उनकी मौत हो गई। बताया गया कि सेना के जवान सैन्य अभ्यास के बाद देर रात टी-72 टैंक से वापस लौट रहे थे। इस दौरान मिलिट्री टैंक ईस्टर्न लद्दाख के सासेर ब्रांगसा में श्योक नदी को पार कर रहा था, तभी पानी का स्तर अचानक बढ़ गया और जवान टैंक सहित नदी में बह गए। रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तेज बहाव और जलस्तर लगातार बढ़ने से जवानों को बचाया नहीं जा सका। पांचों जवानों के शव बरामद किए गए हैं। पहचान रिसालदार एमआर के रेड्डी, दफादार भूपेंद्र नेगी, लांस दफादार अकदुम तैयबम, हवलदार ए खान और नागराज पी के रूप में हुई है। रक्षा मंत्री ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि लद्दाख में नदी के पार टैंक ले जाते समय हादसे में हमारे पांच बहादुर सेना के जवानों की जान जाने पर दुख हुआ। हम राष्ट्र के प्रति अपने वीर सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। श्योक नदी के ऊपरी इलाके में बारिश के चलते अचानक पानी बढ़ गया और रात होने से जवानों को इसका पता नहीं चल सका। टी-72 टैंक 5 मीटर (16.4 फीट) गहरी नदियों को पार करने की क्षमता रखता है। छोटे डायमीटर वाले स्नोर्कल की मदद से नदी पार करता है। टैंक का इंजन पानी के अंदर बंद होने पर 6 सेकेंड के भीतर चालू करना जरूरी होता है नही ंतो कम दबाव होने के कारण इंजन में पानी भर जाता है। इमरजेंसी के लिए इस पर सवार क्रू के सभी सदस्यों को रीब्रीदर दिया जाता है।

Exit mobile version