Site icon 24 News Update

लगातार बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 19 जून। उदयपुर शहर एवं उपनगरीय क्षेत्रों में अनियमित और बार-बार हो रही विद्युत कटौती से परेशान आमजन को राहत दिलाने की मांग को लेकर उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पटेल सर्कल स्थित विद्युत निगम कार्यालय पर दिया गया।

जिला अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि शहर में एक ही दिन में कई बार बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह कटौती बिना पूर्व सूचना के की जा रही है, और जब कभी सूचना दी भी जाती है, तो वह अमल में नहीं लाई जाती। इससे आमजन को भ्रमित और असुविधा की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है।
राठौड़ ने चेताया कि अभी मानसून शुरू नहीं हुआ है, और विभाग की यह स्थिति है। जब मानसून सक्रिय होगा और तेज हवाएं तथा आंधियां चलेंगी, तब विद्युत आपूर्ति की स्थिति और भी खराब हो सकती है। उन्होंने विभाग से आग्रह किया कि वह समय रहते विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करें और तकनीकी खामियों को दूर कर आमजन को सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।
ज्ञापन में बिना कारण की जा रही बार-बार की बिजली कटौती को तत्काल प्रभाव से बंद करने और इसके स्थायी समाधान की मांग की गई है, जिससे नागरिकों को राहत मिल सके और उनका दैनिक जीवन प्रभावित न हो।
इस अवसर पर पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, शहर जिला कांग्रेस महासचिव दिनेश दवे, प्रवक्ता पंकज पालीवाल, निवर्तमान पार्षद शंकर चंदेल, हिदायतुल्ला और बतूल हबीब, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, महिला कांग्रेस की सीमा पंचोली, नजमा मेवाफरोश व शांता प्रिंस, निवर्तमान पार्षद शहनाज अयूब एवं उदयपुर शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब, साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता बबलू टांक, माया सुराणा, सिद्धार्थ सोनी, संतोष प्रजापत, देवेंद्र माली और सलीम खान सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि विद्युत व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं हुआ, तो पार्टी जनआंदोलन की राह भी अपना सकती है। यह जानकारी डॉ संजीव राजपुरोहित ने दी।

Exit mobile version