उदयपुर। मार्बल व्यवसायी कपिल सुराणा की जमीन पर घुसकर डराने-धमकाने तथा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने सहित अन्य मामले में कल जेल भेजे गए भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह झाला को आज कोर्ट से जमानत मिल गई। अदालत ने केस के तथ्यों पर गौर करते हुए झाला को जमानत दी। इससे पहले झाला को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर उदयपुर लाया गया था तथा एक दिन की पुलिस रिमांड पर भी भेजा गया था। झाला के समर्थन में आज राजपूत समाज का प्रदर्शन भी होने वाला था मगर वह भी स्थगित कर दिया गया था। सुखेर थाने पर झाला की पत्नी ने असम के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया का नाम लेते हुए एसपी व कलेक्टर पर मामले में मिलीभगत करने का गंभीर आरोप भी लगाया था। कल ही एक प्रेसवार्ता में कपिल सुराणा ने पूरे मामले को आईटीसी मेमेंटोज से जुड़ा हुआ बताते हुए झाला पर कई आरोप लगाए थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.