24 News Update उदयपुर। रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज (आरएनटी) में रेजिडेंट डॉक्टर की करंट लगने से मौत के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों का आंदोलन अब भी जारी है। अपनी मांगों को लेकर डॉक्टर प्रशासनिक भवन के बाहर धरने पर बैठे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। डॉ. रवि शर्मा, जो मकराना (नागौर) निवासी थे, की देर रात हॉस्टल परिसर में वाटर कूलर से पानी भरते वक्त करंट लगने से मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही रेजीडेंट डॉक्टरों ने धरना शुरू कर दिया था। पहले एमबी अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर धरना हुआ, फिर रविवार सुबह सभी डॉक्टर प्रशासनिक भवन के बाहर जुट गए। दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया जाए। मृतक डॉक्टर के परिजनों को 2 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। रेजिडेंट यूनियन के पूर्व सचिव जतिन प्रजापति ने बताया कि जब तक दोनों मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। वहीं प्रशासन की ओर से कहा गया कि बातचीत चल रही है, लेकिन लिखित आश्वासन अब तक नहीं मिला। इस मांग को देखते हुए दोपहर बाद जयपुर से मेडिकल टीम उदयपुर पहुंची, और दोबारा पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है। मेडिकल कॉलेज और एमबी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं रेजिडेंट हड़ताल के कारण प्रभावित हो रही हैं। प्रशासन और यूनियन के बीच लगातार वार्ता जारी है, लेकिन कोई औपचारिक सहमति अब तक नहीं बन सकी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.