24 न्यूज़ अपडेट. उदयपुर। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेन्टर उदयपुर का निजी रिसोर्ट में सावन उत्सव सीए महावीर चपलोत के मुख्य आतिथ्य एवं संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। फत्तावत ने उद्बोधन में कहा कि जेजेसी के रजत जयंती वर्ष में कई सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यों को किया जाएगा। पिछले एक दशक से संस्था द्वारा चलाई जा रही संपोषण योजना में समाज के 70 परिवारों को प्रतिमाह सहयोग किया जा रहा है जो विशिष्ठ उपलब्धी है। इस योजना को और प्रभावी बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सीए महावीर चपलोत को ब्राण्ड एम्बेसीडर के रूप में मनोनीत किया। मुख्य अतिथि महावीर चपलोत ने जेजेसी परिवार द्वारा किए जा रहे सभी प्रकल्पों की सराहना करते हुए संस्था का सदस्य बनने की स्वीकृति देने के साथ-साथ पूर्ण सहयोग का आव्हान किया।
जेजेसी अध्यक्ष सुधीर चित्तौडं़ा ने बताया कि 300 से अधिक पारिवारिक सदस्यों के बीच दिनभर पारम्पारिक खेल, सितोलिया, गुल्ली-डंडा, बोरी रेस, फैमिली क्वीज, पूल गेम, किड्ïस गेम आयोजित हुए। फैमिली क्वीज में गौरव अंकुश बोल्या, कमल शोभना चौधरी, अनिल विभा जैन, पारम्परिक खेल में चेतन मेहता, नव्यांश कोठारी, नव्या तलेसरा, लेडिज गेम में मोनिका माण्डावत, राखी कोठारी, निशी जैन, इन्द्रा मेहता आदि विजेता रहे। जेजेसी कार्यकारी अध्यक्ष अरूण मेहता व महामंत्री नितिन लोढ़ा ने बताया कि इस अवसर पर जेजेसी परिवार में जुड़े 21 दम्पतियों का अतिथियों ने सम्मानित किया।
जेजेसी परिवार की छात्रा जान्हवी मेहता का सीए इन्टरमीडिएट में अखिल भारतीय स्तर पर चौथा स्थान पाने पर मेवाड़ पगड़ी, उपरणा, स्मृति चिन्ह आदि से अतिथियों ने सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में अन्य विशिष्ठ उपलब्धी पाने पर गरिमा कोठारी, खुश्बू कोठारी, गूंस मेहता, नव्या तलेसरा, कियल जैन, आरूषि कोठारी, अक्षिता सिंघवी, यतार्थ जैन व दिव्यांश पोखरना का भी सम्मान किया गया। शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण व कार्यकारी अध्यक्ष अरूण मेहता के स्वागत उद्बोधन से हुआ। अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा ने वर्षभर जेजेसी द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विस्तार से ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्याम नागोरी, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, महिला विंग की अध्यक्ष नीता छाजेड़, महामंत्री सोनाली जैन, कार्यक्रम संयोजक भरत दाणी, ललित तलेसरा, सारिका जैन, रचियता मोगरा आदि का विशेष सहयोग रहा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.