ब्यूरो, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में किलोदा गांव के राम मंदिर परिसर में तीन लोगें ने नमाज पढ़ ली। बताया गया कि बाबू खां, रुस्तम खां और अकबर खां ने नमाज पढ़ी। शाजापुर के गुलाना अंतर्गत राम मंदिर परिसर में इन तीन भाइयों ने नमाज पढ़ी। इस दौरान पुजारी ने उन्हें रोका लेकिन नहीं माने। जब लोगों को पता चला तो उन्होंने माहौल बना दिया और तीखी प्रतिक्रिया दी। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर तीन भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बताया गया कि किलोद में शनिवार शाम पौने 6 बजे गांव के ही रहने वाले बाबू खां (70), रुस्तम खां (65) और अकबर खां (85) आए और मंदिर के दरवाजे पर रखे मटके के पानी से हाथ-पैर धोए, उसके बाद परिसर में एक कोने में बैठकर नमाज पढऩे लगे। अब बाबू खां, रुस्तम खां और अकबर खां के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने मीडिया को बताया कि श्री राम मंदिर के पुजारी सहित अन्य ग्रामीणों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत दी जिस पर प्रकरण दर्ज किया है। तीनों को थाने बुलाया गया तो गलती स्वीकार कर ली। उन्होंने कहा कि वे यूनियन बैंक की किलोदा शाखा में आए थे तो मंदिर के बगल में ही है। तीनों जब बैंक से निकले अचानक पता चला कि नमाज का समय हो गया था। इस पर उन्होंने सामने मंदिर परिसर देखा व उसी में नमाज पढ़ ली। ये तीनों यहां करीब 20 मिनट तक रुके व इसके बाद पुजारी और लोगों के विरोध के बाद चले गए। तीनों भाइयों को थाने से नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। चालान के समय तीनों को कोर्ट में पेश होना होगा व जमानत या ट्रायल का फैसला कोर्ट करेगी। खास बात यह है कि इलाके में ना तो तनाव की स्थिति है ना ही कोई बहुत ज्यादा हंगामा हुआ है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.